सर्दियों में कमजोर ब्लड सर्कुलेशन की वजह से शरीर देता है ये संकेत, जानें कारण से लेकर सरल उपाय

सर्दियों में कमजोर ब्लड सर्कुलेशन की वजह से शरीर देता है ये संकेत, जानें कारण से लेकर सरल उपाय

सर्दियों में कमजोर ब्लड सर्कुलेशन की वजह से शरीर देता है ये संकेत, जानें कारण से लेकर सरल उपाय

author-image
IANS
New Update
सर्दियों में कमजोर ब्लड सर्कुलेशन की वजह से शरीर देता है ये संकेत, जानें कारण से लेकर सरल उपाय

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। सर्दियों में थकान, आलस, मांसपेशियों में जकड़न और त्वचा का रूखा होना साधारण बात लगती है, लेकिन ये कमजोर ब्लड सर्कुलेशन की वजह से होता है।

Advertisment

सर्दियों में ब्लड सर्कुलेशन कमजोर होता है, क्योंकि तापमान में गिरावट सीधा रक्त वाहिनियों पर दबाव बनाता है, जिससे शरीर की रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं और रक्त का संचार धीरे होता जाता है।

शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से होना बहुत जरूरी है, क्योंकि रक्त के जरिए ही पूरे शरीर को पोषण और ऑक्सीजन मिलता है। पोषण और ऑक्सीजन के जरिए ही शरीर का हर अंग सुचारू रूप से काम करता है। सर्दियों में ब्लड सर्कुलेशन ठीक तरीके से न होने पर हाथ-पैरों में झनझनाहट, शरीर का गर्म न होना, चेहरे और होठों पर रूखापन, दिल का तेज गति से धड़कना, बेचैनी महसूस होना, रक्तचाप का बढ़ना, सुबह उठते ही भारीपन महसूस होना, सिर दर्द होना और चक्कर जैसा महसूस होना और हाथ-पैरों में झुनझुनी के साथ दर्द महसूस होने लगता है।

आयुर्वेद में कुछ ऐसे सरल उपाय बताए गए हैं जिससे आप शरीर के रक्त संचार को बेहतर बना सकते हैं। इसके लिए सर्दियों में गुनगुने पानी का सेवन करें। खाने से पहले और खाने के बाद भी गुनगुने पानी का सेवन करें। अगर शरीर में जकड़न महसूस होती है तो किसी भी गर्म तासीर वाले तेल से मालिश करें। इससे मांसपेशियों में रक्त का संचार बढ़ेगा और जकड़न और दर्द से राहत मिलेगी। बुजुर्गों को सर्दियों में इस परेशानी से ज्यादा दो-चार होना पड़ता है। ऐसे में उनकी देखभाल करना ज्यादा जरूरी है।

सर्दियों में हल्दी धूप लेना बिल्कुल न भूलें। हल्की धूप शरीर को विटामिन डी देने के साथ गर्माहट भी देगी और रक्त संचार भी बेहतर होगा। धूप लेने से हड्डियां भी मजबूत होती हैं और शरीर को प्राकृतिक ऊर्जा भी मिलती है। इसके अलावा, रोज हल्की एक्सरसाइज और प्राणायाम करें। अदरक और दाल दालचीनी के काढ़े का सेवन करें। भारी भोजन से परहेज करें। शरीर को गर्म कपड़ों से ढक्कर रखें। तनाव लेने से बचें और ताजा खाना खाएं।

शरीर को गर्म रखने के लिए तिल, गुड़, लहसुन-प्याज वाला गर्म सूप, मूंगफली, मेवे और केसर का सेवन करें। ये पोषण देने के साथ-साथ रक्त संचार को भी बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

--आईएएनएस

पीएस/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment