सरदार-जी 3 को लेकर विवाद के बाद भी दिलजीत की चुप्पी बरकरार

सरदार-जी 3 को लेकर विवाद के बाद भी दिलजीत की चुप्पी बरकरार

सरदार-जी 3 को लेकर विवाद के बाद भी दिलजीत की चुप्पी बरकरार

author-image
IANS
New Update
सरदार-जी 3 विवाद के बाद चुप दिलजीत, यूजर्स बोले कॉन्ट्रोवर्सी के मजे

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार-जी 3 को लेकर विवाद जारी है। इस बीच अभिनेता में सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया। जिसमें वह प्राइवेट जैट में बैठे पोज देते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, बुधवार को अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह स्वैग दिखाते हुए प्राइवेट जेट पर बैठे पोज दे रहे हैं।

तस्वीरों में अमर सिंह चमकीला अभिनेता अपने आलीशान प्राइवेट जेट में बैठे और पोज देते नजर आ रहे हैं। एक कैंडिड शॉट में, अभिनेता सफेद कुर्ता-पायजामा पहने अपनी मूंछों को ताव देते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, सरदार जी 3 ने विदेशों में तोड़े रिकॉर्ड।

बता दें कि ये फिल्म 27 जून को दुनिया के कई देशों में रिलीज हुई है। वहीं, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा और पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर जैसे स्टार्स शामिल हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट की एंट्री बैन हो गई थी। ऐसे में जब हानिया आमिर के साथ दिलजीत की फिल्म आई तो खूब बवाल हुआ। इसी कारण से फिल्म को इंडिया में रिलीज नहीं किया गया। वहीं, मेकर्स का कहना है कि पहलगाम अटैक से पहले ही फिल्म की कास्टिंग हो गई थी।

चल रहे विवाद के बीच, कई मशहूर हस्तियों ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में आवाज उठाई है। हालांकि, टेलीविजन अभिनेत्री रूपाली गांगुली सहित कुछ लोगों ने अलग रुख अपनाया है और सार्वजनिक रूप से उनकी आलोचना की है।

फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के कुछ समय बाद, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने दिलजीत दोसांझ से सभी रिश्ते तोड़ने की अपील करते हुए निर्देशक इम्तियाज अली को एक पत्र लिखा। इसमें कहा गया है, आपका इस तरह से जुड़ना एक गहरे और विरोधाभासी संदेश को जन्म देता है। हम आपसे अपील करते हैं कि दिलजीत दोसांझ के साथ किसी भी सहयोग से पीछे हट जाएं।

फेडरेशन ने भारत सरकार से मांग की है कि दिलजीत दोसांझ और सरदार जी 3 के निर्माताओं का पासपोर्ट रद्द किया जाए और उनकी भारतीय नागरिकता भी समाप्त की जाए।

--आईएएनएस

एनएस/जीकेटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment