/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508273493441-667646.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू में भारी बारिश के बीच माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर लैंड स्लाइड को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद राजीव राय ने दुख जताया।
राजीव राय ने कहा कि यह बहुत दुखद समाचार है। हमारी गहरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जो आस्था के साथ गए थे। सरकार को पीड़ित परिवारों को तुरंत हर संभव सहायता प्रदान करनी चाहिए।
सपा सांसद राजीव राय ने केंद्र सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आज देश की स्थिति चिंताजनक है। खराब बैंकिंग व्यवस्था और असफल विदेश नीति के कारण पूरा देश भुगत रहा है। जो लोग केवल अपना प्रचार करते हैं, स्वयं को विश्वगुरु बताते हैं, उनकी असलियत अब जनता के सामने आ रही है। भारत के साथ कोई भी देश खड़ा नजर नहीं आता है। अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।
उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु, सूरत और नोएडा के कपड़ा कारोबारियों से उनका दर्द पूछिए। तमाम उद्योग संकट में हैं। बेरोजगारी और महंगाई से भारत पर दबाव है। देश पर बेरोजगारी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
राजीव राय ने वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कहा कि जिस देश में उपराष्ट्रपति तक लापता हो जाते हैं। मतदाता सूचियों के सही होने की गारंटी नहीं है। इसलिए सरकार बदलना जरूरी है। जिस तरह जयप्रकाश नारायण ने बिहार से आंदोलन की शुरुआत की थी, उसी तरह इस बिहार चुनाव से एक नई लहर उठेगी।
वहीं, छत्रपति संभाजीनगर में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट ने अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर फैसला केंद्र सरकार लेगी, लेकिन इस टैरिफ की वजह से आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की बिहार रैली में मौजूदगी पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री शिरसाट ने कहा कि फिलहाल बिहार में राजनीतिक वातावरण बना हुआ है, लेकिन अंततः वहां भाजपा की ही सरकार बनेगी।
--आईएएनएस
एएसएच/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.