/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508263492260-280382.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
भिवानी, 26 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित संविधान संशोधन बिल लोकतंत्र के खिलाफ साजिश है और कांग्रेस इसे संसद में पास नहीं होने देगी।
हुड्डा ने कहा कि यह बिल अपराध से लड़ने की बजाय विपक्षी दलों को खत्म करने और गैर-भाजपा सरकारों को अस्थिर करने का हथियार है। यह बिल 30 दिन की जेल के आधार पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कुर्सी छीनने का नहीं, बल्कि विपक्ष को दबाने का हथियार है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है और हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 11 सालों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सिर्फ विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया है। अगर यह कानून पहले लागू होता, तो दिल्ली और झारखंड की सरकारें कब की गिर चुकी होती।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश अब जान चुका है कि भाजपा, चुनाव आयोग के साथ मिलकर चुनावी नतीजों को प्रभावित करती है।
उन्होंने कर्नाटक चुनाव के उदाहरण का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वहां के परिणामों पर सवाल उठाए, लेकिन चुनाव आयोग के पास कोई जवाब नहीं था। महाराष्ट्र और हरियाणा में भी बड़े पैमाने पर चुनावी गड़बड़ियां हुईं। हम जल्द ही हरियाणा में ऐसी गड़बड़ियों के तथ्य जनता के सामने लाएंगे।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की कानून-व्यवस्था पर भी राज्य की भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने मनीषा मौत मामले का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है। आज हरियाणा फिरौती, हत्या और गैंग का गढ़ बन चुका है। कांग्रेस के शासन में जनता बेखौफ थी, लेकिन अब अपराधी बेखौफ हैं। मुख्यमंत्री नायब हैं, लेकिन कानून-व्यवस्था गायब है। विपक्ष की ताकत सरकार को दिख चुकी है और जनता बदलाव चाहती है।
उन्होंने हरियाणा के भिवानी जिले के चांग गांव में पूर्व विधायक शशि रंजन परमार के भाई राजकुमार परमार के निधन पर शोक प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा परमार परिवार से लंबे समय से व्यक्तिगत संबंध रहा है। हम उनके परिवार से मिलने और संवेदना व्यक्त करने आए हैं।
--आईएएनएस
एकेएस/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.