जब सना खान ने बॉलीवुड की चकाचौंध को कहा अलविदा, चुना अलग रास्ता

जब सना खान ने बॉलीवुड की चकाचौंध को कहा अलविदा, चुना अलग रास्ता

जब सना खान ने बॉलीवुड की चकाचौंध को कहा अलविदा, चुना अलग रास्ता

author-image
IANS
New Update
सना खान: जब शोहरत और सुकून के बीच चुनना था एक

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हुई हैं, जो ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़ धर्म की राह पर निकल पड़ीं। इन्हीं में से एक हैं सना खान, जिन्होंने बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया को अलविदा कहा और धर्म की राह पर निकल पड़ीं।

Advertisment

सना खान का जन्म 21 अगस्त 1987 को मुंबई में एक पश्तून मुस्लिम परिवार में हुआ था। कम उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दिया था। उनकी पहली फिल्म थी ये है हाई सोसायटी। इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म ई में एक आइटम सॉन्ग कर डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

सलमान खान के साथ ‘जय हो’ जैसी बड़ी फिल्म से लेकर वजह तुम हो तक, उन्होंने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए। ‘बिग बॉस’ जैसे शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था और ‘बिल्लो रानी’ जैसे गानों से वह एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं थीं। उन्होंने 50 से अधिक टीवी सीरियल्स और विज्ञापनों में काम भी किया।

2019 का साल उनके जीवन का एक निर्णायक मोड़ साबित हुआ, और सना खान ने फिल्मी दुनिया को छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस दौरान वह अंदर से काफी अशांत महसूस कर रही थीं। उन्हें बार-बार अजीब सपने आते थे, जैसे जलती हुई कब्रें। ये सपने उन्हें इतना डराते थे कि वह रात-रातभर सो नहीं पाती थीं। यह एक ऐसा दौर था, जब उन्हें महसूस होने लगा कि जिंदगी का असली मकसद सिर्फ दौलत और शोहरत नहीं है।

इसके बाद उन्होंने शादी कर ली। शादी के बाद सना खान को मशहूर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का ऑफर मिला। यह एक ऐसा मौका था, जो उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता था।

सना खान ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था कि उनके सामने एक तरफ बेशुमार पैसा, शोहरत और ग्लैमर था, और दूसरी तरफ उनके दिल का सुकून। उन्होंने अपने पति अनस सैय्यद से भी इस बारे में बात की, उन्होंने कहा कि वह जो चाहें, कर सकती हैं। लेकिन सना जानती थीं कि अगर वह इस शो में गईं, तो उन्हें फिर से उस दुनिया का हिस्सा बनना पड़ेगा, जिसे वह छोड़ना चाहती थीं।

अपने दिल की आवाज सुनकर, उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने सबको हैरान कर दिया। उन्होंने खतरों के खिलाड़ी जैसे बड़े शो का ऑफर ठुकरा दिया। उनके लिए यह सिर्फ एक शो को मना करना नहीं था, बल्कि अपनी पुरानी जिंदगी को हमेशा के लिए अलविदा कहना था। यह वह लम्हा था, जब उन्होंने फिल्मी दुनिया और दौलत से ऊपर अपने लिए सुकून को चुना।

आज, सना खान इस फैसले को अपनी सबसे बड़ी जीत मानती हैं। फिलहाल, वो अपने पति के साथ विदेश में रह रही हैं। उनके दो बच्चे भी हैं। सना खान अब एक व्यवसायी हैं। सना दो कंपनियों की संस्थापक हैं। वह अपने पति के साथ मिलकर ‘हयात वेलफेयर फाउंडेशन’ भी चलाती हैं।

--आईएएनएस

जेपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment