समुद्र में तैरते-तैरते लापता! ऑस्ट्रेलिया के पीएम हेरोल्ड होल्ट का रहस्यमय अंत

समुद्र में तैरते-तैरते लापता! ऑस्ट्रेलिया के पीएम हेरोल्ड होल्ट का रहस्यमय अंत

समुद्र में तैरते-तैरते लापता! ऑस्ट्रेलिया के पीएम हेरोल्ड होल्ट का रहस्यमय अंत

author-image
IANS
New Update
australian pm

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया की राजनीति में 17 दिसंबर 1967 का दिन सबको शॉक करने वाला साबित हुआ। लोग सन्न रह गए जब देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री हेरोल्ड होल्ट समुद्र में तैरते हुए अचानक लापता हो गए। विक्टोरिया प्रांत के चेवियट बीच पर हुई यह घटना आज भी इतिहास की सबसे रहस्यमय राजनीतिक घटनाओं में गिनी जाती है, क्योंकि न तो उनका शव कभी मिला और न ही कोई अंतिम, निर्विवाद सच सामने आ सका।

Advertisment

हेरोल्ड होल्ट तैराकी के शौकीन थे और समुद्र से उन्हें विशेष लगाव था। उस दिन मौसम खराब था, समुद्र में तेज़ लहरें और खतरनाक रिप करंट मौजूद थे, फिर भी वे पानी में उतर गए। कुछ ही पलों में वे लहरों में ओझल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री समुद्र में समा चुका था।

घटना के बाद सरकार ने खोज अभियान चलाया। नौसेना, वायुसेना, गोताखोर और स्वयंसेवक कई दिनों तक समुद्र और तट की छानबीन करते रहे, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। अंततः आधिकारिक जांच में निष्कर्ष निकाला गया कि यह एक दुर्घटनात्मक डूबने की घटना थी, जिसमें समुद्र की तेज़ धाराओं ने निर्णायक भूमिका निभाई। हालांकि शव न मिलने के कारण सवाल कभी खत्म नहीं हुए।

इसी अनिश्चितता ने कई वैकल्पिक थ्योरी को जन्म दिया, जिनमें आत्महत्या की आशंका भी शामिल रही। कुछ लोगों का मानना था कि वियतनाम युद्ध, राजनीतिक दबाव और निजी तनाव के कारण होल्ट मानसिक रूप से परेशान थे और उन्होंने जानबूझकर खतरनाक समुद्र में प्रवेश किया। लेकिन उनके परिवार और सहयोगियों ने इस विचार को खारिज किया। जांच में भी ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला, जिससे आत्महत्या की थ्योरी को स्वीकार किया जा सके।

सबसे ज्यादा चर्चा में रही साजिश-थ्योरी, जिसमें अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का नाम जोड़ा गया। लेखक एंथनी ग्रे की पुस्तक “द प्राइम मिनिस्टर वॉज अ स्पाई” ने दावा किया कि हेरोल्ड होल्ट का संबंध सीआईए और एमाआई6 जैसी एजेंसियों से था और शीत युद्ध के दौर में वे गुप्त गतिविधियों से जुड़े हुए थे। कुछ कहानियों में तो यहां तक कहा गया कि उन्हें जानबूझकर गायब कर दिया गया। हालांकि इन दावों के समर्थन में कभी कोई आधिकारिक दस्तावेज़ या प्रमाण सामने नहीं आया। ऑस्ट्रेलियाई और अमेरिकी एजेंसियों ने भी इन आरोपों को निराधार बताया।

2005 में हुई न्यायिक जांच ने साफ कहा कि विदेशी एजेंसियों, जासूसी या आत्महत्या से जुड़ी थ्योरियों का कोई ठोस आधार नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, अत्यधिक आत्मविश्वास और समुद्र की खतरनाक परिस्थितियों का गलत आकलन ही इस त्रासदी की सबसे विश्वसनीय वजह है।

इसके बावजूद, हेरोल्ड होल्ट की कहानी आज भी लोगों को आकर्षित करती है। एक ऐसा प्रधानमंत्री, जो सत्ता में रहते हुए समुद्र में उतरा और फिर कभी वापस नहीं लौटा।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment