संभावनाओं का साल 2026: मेडिकल साइंस पर टिकी निगाहें, किस क्षेत्र में और किन देशों की दवाएं बना रहीं भविष्य

संभावनाओं का साल 2026: मेडिकल साइंस पर टिकी निगाहें, किस क्षेत्र में और किन देशों की दवाएं बना रहीं भविष्य

संभावनाओं का साल 2026: मेडिकल साइंस पर टिकी निगाहें, किस क्षेत्र में और किन देशों की दवाएं बना रहीं भविष्य

author-image
IANS
New Update
Gene therapy shows promise for children with kidney disease

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। साल 2026 तक चिकित्सा विज्ञान ऐसे दौर में प्रवेश कर चुका है जहां इलाज केवल प्रयोगशालाओं की चाहरदीवारी में सीमित नहीं रहा, बल्कि जीन, डेटा और तकनीक के मेल से नई संभावनाएं पैदा हो रही हैं। पिछले कुछ वर्षों में महामारी, कैंसर और पुरानी बीमारियों ने जिस तरह वैश्विक स्वास्थ्य प्रणालियों की परीक्षा ली, उसके बाद दुनिया के कई देशों ने मेडिकल रिसर्च को रणनीतिक प्राथमिकता बना दिया। इसका असर 2026 में भी यकीनन दिखेगा।

Advertisment

सबसे तेज प्रगति कैंसर उपचार के क्षेत्र में देखी जा रही है। अमेरिका इस दौड़ में सबसे आगे है। 2024 और 2025 में अमेरिकी एफडीए ने कई सीएआर-टी (काइमेरिक एंटीजन रिसेप्टर-टी) सेल थेरेपी और टार्गेटेड ड्रग्स को मंजूरी दी, जिनका विस्तार 2026 में अपेक्षित है। विशेष रूप से केआरएएस जीन को लक्षित करने वाली दवाएं, जिन पर पहले काम असंभव माना जाता था, अब अंतिम नैदानिक चरणों में हैं। ये दवाएं मुख्यतः अमेरिका और जर्मनी की फार्मा कंपनियों द्वारा विकसित की गई हैं और फेफड़े व कोलोरेक्टल कैंसर के इलाज में नई उम्मीद जगा रही हैं।

एमआरएनए तकनीक दूसरा बड़ा क्षेत्र है जहां चिकित्सा विज्ञान में क्रांतिकारी बदलाव की संभावना दिख रही है। 2020 में कोविड वैक्सीन से चर्चा में आई यह तकनीक अब कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के इलाज की ओर बढ़ चुकी है। जर्मनी की बायोटेक कंपनियां 2024 से एमआरएनए आधारित व्यक्तिगत कैंसर वैक्सीन पर परीक्षण कर रही हैं, जिनके 2026 तक शुरुआती नतीजे सामने आने की उम्मीद है। अमेरिका और जापान भी इस तकनीक का उपयोग कैंसर की पुनरावृत्ति रोकने और कुछ ऑटोइम्यून रोगों के इलाज में कर रहे हैं।

रूस ने एंटरोमिक्स नामक एमआरएनए-आधारित कैंसर वैक्सीन विकसित करने का दावा 2025 में ही किया था। यह कोलन कैंसर जैसे कुछ कैंसर के लिए है, और सितंबर 2025 के आसपास क्लिनिकल ट्रायल्स के बाद 2026 तक लॉन्च किए जाने का ऐलान किया गया था। इसे रूसी नागरिकों को मुफ्त में उपलब्ध कराने की बात कही गई थी, लेकिन यह एक व्यक्तिगत और लक्षित इलाज है जो इम्यून सिस्टम को कैंसर कोशिकाओं पर हमला करना सिखाता है; वैश्विक चिकित्सा समुदाय को इसका भी बेसब्री से इंतजार है।

तीसरा महत्वपूर्ण क्षेत्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल मेडिसिन का है। 2023 के बाद से अमेरिका, ब्रिटेन और चीन में एआई-आधारित डायग्नोसिस टूल्स को अस्पतालों में अपनाया गया। 2025–2026 में इनका उपयोग यह तय करने में हो रहा है कि किस मरीज पर कौन-सी दवा अधिक प्रभावी होगी। चीन विशेष रूप से एआई-ड्रिवन रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी सॉफ्टवेयर में आगे बढ़ा है, जो कैंसर और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों की पहचान को तेज और सटीक बना रहे हैं।

लिक्विड बायोप्सी भी चिकित्सा विज्ञान का उभरता क्षेत्र है। 2024 के बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया में ऐसे रक्त-आधारित टेस्ट विकसित हुए, जो बिना सर्जरी के कैंसर की पहचान और निगरानी में मदद करते हैं। 2026 तक इन तकनीकों को बड़े पैमाने पर अपनाए जाने की संभावना है, खासकर उन देशों में जहां स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित हैं।

दवाओं के विकास में भारत की भूमिका भी तेजी से बढ़ रही है। भारत 2023 के बाद से बायोसिमिलर और किफायती कैंसर दवाओं का बड़ा केंद्र बन चुका है। भारतीय फार्मा कंपनियां अमेरिका और यूरोप में विकसित महंगी दवाओं के किफायती विकल्प तैयार कर रही हैं, जिससे 2026 तक विकासशील देशों में इलाज की पहुंच बढ़ने की उम्मीद है।

जापान और स्विट्जरलैंड न्यूरोलॉजिकल और दुर्लभ रोगों की दवाओं में अग्रणी बने हुए हैं। 2024–2025 में अल्जाइमर और पार्किंसन जैसी बीमारियों पर केंद्रित नई दवाओं के क्लिनिकल ट्रायल शुरू हुए, जिनके नतीजे 2026 के बाद सामने आने की संभावना है।

2026 में मोटापे की दवा सस्ती हो जाएगी। डब्ल्यूएचओ के अनुसार ग्लैप-1 थेरेपी की उत्पादन क्षमता अधिकतम 10 करोड़ है। दुनिया भर में जितने लोग मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं उनके मुकाबले यह संख्या सिर्फ 10 फीसदी है।

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक वर्तमान में वजन कम करने वाली थेरेपी यानी ग्लैप-1 थेरेपी संस्थान की नई गाइडलाइन में विभिन्न देशों और फार्मा कंपनियों से अपील की है कि वे स्वैच्छिक लाइसेंसिंग जैसी रणनीतियों से इन दवाओं की पहुंच बढ़ाएं। लाइसेंसिंग से कोई भी दवा कंपनी दूसरों को अपना पेटेंट दे सकती है, जिससे दवा नॉन-ब्रांडेड संस्करण में बनाने की अनुमति मिल जाएगी। नोवो नॉर्डिस्क की एक अहम दवा का पेटेंट कई देशों में 2026 में समाप्त हो रहा है। इसका सीधा सा अर्थ है कि भारत, कनाडा, चीन, और तुर्की जैसे देशों में जल्द ही इसके सस्ते जेनेरिक संस्करण बनाकर बेचे जा सकेंगे। तो संभावना मोटापे की सस्ती दवाओं को लेकर भी बढ़ गई है।

कुल मिलाकर, चिकित्सा विज्ञान में सबसे अधिक प्रगति की संभावना कैंसर, जीन-आधारित थेरेपी, एमआरएनए तकनीक और एआई-सपोर्टेड मेडिसिन में दिखाई दे रही है। अमेरिका, जर्मनी, चीन, जापान और भारत जैसे देश अपनी-अपनी विशेषज्ञता के साथ इस बदलाव का नेतृत्व कर रहे हैं। 2026 को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह वह समय है जब कई वर्षों की रिसर्च प्रयोगशालाओं से निकलकर आम मरीजों तक पहुंचने की कगार पर खड़ी है।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment