संबलपुर : देबझरन जलप्रपात में डूबने से दो एमबीबीएस छात्रों की मौत

संबलपुर : देबझरन जलप्रपात में डूबने से दो एमबीबीएस छात्रों की मौत

संबलपुर : देबझरन जलप्रपात में डूबने से दो एमबीबीएस छात्रों की मौत

author-image
IANS
New Update
संबलपुर के देबझरन जलप्रपात में डूबने से दो एमबीबीएस छात्रों की मौत

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

संबलपुर, 26 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा के संबलपुर जिले में जूजूमुरा के पास देबझरन जलप्रपात में शनिवार को दो एमबीबीएस छात्रों के डूबने की खबर है। छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisment

सूत्रों के अनुसार, वीर सुरेंद्र साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान के छह एमबीबीएस छात्र दिन में देबझरन जलप्रपात घूमने गए थे। पानी में नहाते समय, उनमें से दो कथित तौर पर गहरे पानी में गिरकर डूब गए और बाहर निकल नहीं सके।

हादसे के बाद सहपाठियों ने दमकल और स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को झरने से बाहर निकाला और पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान मोनिका मीणा और संदीप पुरी के रूप में हुई है। दोनों बुर्ला स्थित वीर सुरेंद्र साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र थे।

जुजुमुरा से स्थानीय अग्निशमन सेवा के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को बरामद किया।

दोपहर के समय दोनों का शव मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचने पर वहां शोक की लहर फैल गई। पुलिस और कॉलेज प्रबंधन की ओर से दोनों मृतकों के परिवार को इस हादसे की जानकारी दी गई।

संदीप पुरी नई दिल्ली के नजफगढ़ के सुनील पुरी का पुत्र था। मृतका 24 वर्षीय मोनिका मिनल राजस्थान के माउंट आबू के चेतराम मीणा ओर पुत्री बताई गई है।

जुजुमुरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों और सहपाठियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

देबझरन जलप्रपात में डूबकर किसी की जान जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है। जनवरी 2020 में भी वीर सुरेंद्र साईं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (वीएसएसयूटी) के दो छात्रों की डूबकर मौत हो गई थी।

--आईएएनएस

पीएके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment