'सैयारा' में बहुत मासूमियत और पवित्रता है : श्रेया घोषाल

'सैयारा' में बहुत मासूमियत और पवित्रता है : श्रेया घोषाल

'सैयारा' में बहुत मासूमियत और पवित्रता है : श्रेया घोषाल

author-image
IANS
New Update
'सैय्यारा' में बहुत मासूमियत और पवित्रता है : श्रेया घोषाल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)। अपने गायन से कई लोगों का दिल जीतने वाली राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका श्रेया घोषाल ने फिल्म सैयारा के टाइटल ट्रैक के रीप्राइज्ड वर्जन में अपनी आवाज दी है। उन्होंने इस फिल्म को अपने करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक बताया।

Advertisment

उन्होंने कहा, इस फिल्म और इसके गानों में इतनी सादगी और सच्चाई है कि इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए एक खास अनुभव था।

श्रेया ने बताया कि, उन्हें एक ऐसी फिल्म में गाना गाने का मौका मिला, जिसने उनका दिल जीत लिया। उन्होंने कहा, मुझे सैयारा के टाइटल ट्रैक के नए वर्जन पर यश राज फिल्म्स और मोहित सूरी के साथ काम करने पर गर्व है।

उन्होंने आगे कहा, यह गाना इतनी खूबसूरती से लिखा गया है कि आप इसे पूरे दिल से गाने पर मजबूर हो जाएंगे। इसमें इतनी जबरदस्त भावनाएं हैं कि मुझे उम्मीद है कि लोग इससे गहराई से जुड़ेंगे और एक बार फिर प्यार में खो जाएंगे।

गायिका ने कहा है कि उन्हें सैयारा गाना सदाबहार लगता है। उन्होंने बताया, सैयारा गाने में कुछ ऐसा है जो आज के हिंदी सिनेमा में बहुत कम देखने को मिलता है। मैं सैयारा की पूरी टीम को शुभकामनाएं देती हूं। इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है और मैं कामना करती हूं कि यह बहुत सफल हो।

सैयारा के सभी गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं। इनमें फहीम-अर्सलान का सैयारा टाइटल ट्रैक, जुबिन नौटियाल का बर्बाद, विशाल मिश्रा का तुम हो तो, सचेत-परंपरा का हमसफर और अरिजीत सिंह व मिथुन का धुन शामिल हैं।

यशराज के सीईओ अक्षय विधानी द्वारा निर्मित, सैयारा 18 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

श्रेया घोषाल अपने शानदार गायन से जानी जाती हैं। उन्हें अक्सर डायनैमिक्स की रानी कहा जाता है। श्रेया ने कई भारतीय और विदेशी भाषाओं की फिल्मों और एल्बमों के लिए गाने रिकॉर्ड किए हैं। उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, चार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार, दो तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, एक महाराष्ट्र राज्य पुरस्कार, एक तेलंगाना फिल्म पुरस्कार और बीएफजेए पुरस्कार शामिल हैं।

--आईएएनएस

एनएस/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment