सैकड़ों कट्टरपंथियों ने मीडिया हाउस में मचाया तांडव, यूनुस ने एडिटर से की बात

सैकड़ों कट्टरपंथियों ने मीडिया हाउस में मचाया तांडव, यूनुस ने एडिटर से की बात

सैकड़ों कट्टरपंथियों ने मीडिया हाउस में मचाया तांडव, यूनुस ने एडिटर से की बात

author-image
IANS
New Update
सैकड़ों कट्टरपंथियों की भीड़ ने मीडिया हाउस में मचाया तांडव, यूनुस ने द डेली स्टार और प्रोथोम एलो के एडिटर से की बात

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ढाका, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। जिस उम्मीद से बांग्लादेश की जनता नए साल का इंतजार कर रही थी, उस उम्मीद पर हिंसा का ग्रहण लग चुका है। बांग्लादेश में अगले साल चुनाव होने हैं और उसके पहले हिंसक घटनाओं ने गुजरते साल में एक बार फिर युनूस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के उस वादे को कठघरे में खड़ा कर दिया है, जिसमें बांग्लादेश में शांति, समृद्धि और लोकतंत्र की बहाली का दावा किया गया था। निर्दलीय उम्मीदवार और इकबाल मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद से देश में आगजनी की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।

Advertisment

बांग्लादेशी मीडिया की ओर से साझा जानकारी के अनुसार उपद्रवियों ने प्रदर्शनकारियों ने ढाका में प्रोथोम एलो और द डेली स्टार के ऑफिस पर हमला कर दिया। डेली स्टार की ओर से साझा जानकारी के अनुसार कट्टरपंथियों ने दफ्तर में तोड़फोड़ करने के बाद नौ मंजिला इमारत के कुछ हिस्सों में आग लगा दी। हालात ऐसे थे कि करीब दो दर्जन से ज्यादा पत्रकार और स्टाफ चार घंटे से ज्यादा समय तक अंदर फंसे रहे। वहीं, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने दोनों मीडिया आउटलेट्स के एडिटर से बात की।

बांग्लादेशी मीडिया बीएसएस न्यूज की ओर से साझा जानकारी के अनुसार चीफ एडवाइजर प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने कहा, “देश के दो बड़े मीडिया आउटलेट पर हमला मीडिया पर हमले जैसा है। इस घटना ने देश की डेमोक्रेटिक तरक्की और स्वतंत्र पत्रकारिता के रास्ते में एक बड़ी रुकावट खड़ी कर दी है।”

चीफ एडवाइजर के प्रेस विंग की तरफ से आज दोपहर जारी एक बयान के मुताबिक, यूनुस ने गुरुवार रात को दो मीडिया आउटलेट पर हुए हमले के बाद प्रोथोम एलो और द डेली स्टार के एडिटर से फोन पर बात की।

द डेली स्टार ने बताया कि आग पहले और दूसरे मंजिलों पर लगाई गई थी, लेकिन इसका धुआं ऊपर की तरफ तेजी से फैलने लगा। आग फैलने पर कम से कम 28 पत्रकारों और ऑफिस स्टाफ अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग की छत पर भागे। लगभग चार घंटे बाद सेना और फायर सर्विस के सदस्यों ने बचाया।

द डेली स्टार ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि जब फायर सर्विस की गाड़ी आग बुझाने के लिए ऑफिस पहुंचने की कोशिश कर रही थी, तो इन उपद्रवियों ने उसे रोक दिया। इसकी वजह से रेस्क्यू में और वक्त लगा। प्रदर्शनकारी करीब आधी रात से सुबह करीब 4:30 बजे तक ऑफिस के सामने डटे रहे। इन उपद्रवियों में करीब 100 से 200 लोगों का एक समूह मेन गेट तोड़कर बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में घुस गया था।

--आईएएनएस

केके/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment