साहिबाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार

साहिबाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार

साहिबाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
Sahibabad Encounter

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

साहिबाबाद, 20 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली से सटे साहिबाबाद के सीमा चौकी क्षेत्र में बुधवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।

Advertisment

घायल बदमाश की पहचान अमन (28 वर्ष) के रूप में हुई, जो नंदग्राम का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक लूटा हुआ मोबाइल, 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, अमन साहिबाबाद में कई मोबाइल लूट की घटनाओं में शामिल रहा है। वह खास तौर पर उन लोगों को निशाना बनाता था जो सड़क पर चलते हुए मोबाइल पर बात कर रहे होते थे। जांच में पता चला कि अमन के खिलाफ 16 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

वहीं, घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि सुबह थाना साहिबाबाद की टीम सीटी फॉरेस्ट से नागवार जाने वाले रास्ते पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें अमन के पैर में गोली लगी। उसका साथी भागने में सफल रहा।

एसीपी का कहना है कि घायल अमन को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीमा चौकी इंचार्ज आशीष जादौन के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की।

इसके अलावा, उच्च अधिकारियों का कहना है कि अमन की गिरफ्तारी से साहिबाबाद में मोबाइल लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में छापेमारी कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है। साथ ही, अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

--आईएएनएस

एसएचके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment