साध्वी प्राची ने प्रेमानंद जी महाराज का किया समर्थन, कहा-भारतीय संस्‍कृति पति को परमेश्वर मानती है

साध्वी प्राची ने प्रेमानंद जी महाराज का किया समर्थन, कहा-भारतीय संस्‍कृति पति को परमेश्वर मानती है

साध्वी प्राची ने प्रेमानंद जी महाराज का किया समर्थन, कहा-भारतीय संस्‍कृति पति को परमेश्वर मानती है

author-image
IANS
New Update
साध्वी प्राची ने प्रेमानंद जी महाराज का किया समर्थन, कहा-भारतीय संस्‍कृति पति को परमेश्वर मानती है

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुजफ्फरनगर, 5 अगस्‍त (आईएएनएस)। प्रेमानंद जी महाराज और साध्वी ऋतंभरा का लड़कियों पर दिए बयान का साध्वी प्राची ने समर्थन किया है। प्रेमानंद जी महाराज ने कहा था कि चार-पांच बॉयफ्रेंड रखने वाली लड़कियां शादी के बाद घर नहीं बसाएंगी। हमारी संस्‍कृति पति को परमेश्वर मानती है।

Advertisment

साध्वी प्राची ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रेमानंद जी महाराज और दीदी मां ऋतंभरा ने बिल्कुल ठीक कहा, इसमें विरोध करने की बात क्या है। जो लड़की चार-पांच बॉयफ्रेंड रखेगी तो वह शादी के बाद घर नहीं बसाएगी। हमारी संस्कृति पति को परमेश्वर मानती है। मेरठ के अंदर 15-15 टुकड़ों में नीले ड्रम में पति बंद मिला, मुस्कान कांड को सबने देखा। रघुवंशी कांड चार-पांच बॉयफ्रेंड रखने का परिणाम है।

उन्‍होंने कहा कि अभी सावन के महीने में जो कांवड यात्रा चल रही थी, उस दौरान अश्लील वीडियो बनाकर लड़कियां इंस्टाग्राम पर केवल पैसे कमाने के चक्कर में डाल रही थी। हाईवे पर जो लड़कियां रील्स बना रही थी, उसे पूरी दुनिया देख रही है, जिसे देखकर शर्म आती है। नग्नता की यह पराकाष्ठा है और इस तरह अश्लीलता परोसना उचित नहीं है। इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर अश्लीलता परोसी जा रही है। इंस्टाग्राम पर लड़कियां पैसा कमाने के चक्कर में अश्लीलता परोस रही हैं और यह समाज में एक बुरी बीमारी की तरह फैल गई है। ऐसे में बेटियों को बचाना है तो लोगों को अपनी बच्चियों को इंस्टाग्राम से दूर रखना होगा।

साध्वी प्राची ने छांगुर बाबा पर कार्रवाई को लेकर कहा कि छांगुर को फांसी पर लटका देना चाहिए। ऐसे लोगों को देशद्रोही करार देना चाहिए। ये हिंदुस्तान के अंदर, हिंदुओं का खाकर, हिंदुस्तान की धरती पर रहकर, हिंदुओं का धर्म परिवर्तन जबरदस्ती करा रहे हैं, कितनी बेटियां छांगुर के चंगुल से निकली हैं। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होने की वजह से छांगुर जैसे बाबा का सच सामने निकलकर आ रहा है और ऐसे कितने निकलेंगे अभी। ऐसों पर बहुत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्‍होंने आगे कहा कि लड़कियां चार-चार बॉयफ्रेंड रखकर अपने माता-पिता की नाक कटा रही हैं और उनका भी जीवन नर्क जैसा बना रही हैं। ऐसे में बच्चियों को इस तरह के विचारों को छोड़कर भारतीय संस्कृति और संस्कारों को अपने अंदर समेटना चाहिए।

--आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment