‘सब कुछ चुनाव के लिए होता है’, जीएसटी स्लैब में सुधार पर बोले भूपेश बघेल

‘सब कुछ चुनाव के लिए होता है’, जीएसटी स्लैब में सुधार पर बोले भूपेश बघेल

‘सब कुछ चुनाव के लिए होता है’, जीएसटी स्लैब में सुधार पर बोले भूपेश बघेल

author-image
IANS
New Update
‘सब कुछ चुनाव के लिए होता है’, जीएसटी स्लैब में सुधार पर बोले कांग्रेस नेता भूपेश बघेल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रायपुर, 4 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में जीएसटी स्लैब में किए गए सुधारों को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए यह दावा किया कि केंद्र सरकार ने चुनावी लाभ लेने के लिए यह कदम उठाया है। उनका कहना है कि बिहार में चुनाव नजदीक होने के कारण जीएसटी स्लैब में सुधार किए गए हैं, और यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हताशा को दर्शाता है।

Advertisment

बघेल ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भाजपा अब केंद्र और राज्यों में कमजोर हो चुकी है। जीएसटी स्लैब में हुए सुधारों को उन्होंने आईवॉश करार देते हुए दावा किया कि इससे आम जनता को कोई लाभ नहीं हुआ है। उनका कहना है कि जीएसटी की जटिल संरचना और कई स्लैबों के कारण आम जनता और व्यापारियों को परेशानी हो रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हुई है।

बघेल ने राहुल गांधी के गब्बर सिंह टैक्स वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव से पहले जीएसटी दरें कम करती है और बाद में बढ़ा देती है, जिसे वे राजनीतिक हथकंडा मानते हैं।

उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहलगाम नहीं जाते हैं, सीधे बिहार पहुंचते हैं। चीन की यात्रा से लौटे देश को कोई उपलब्धि नहीं बताई गई, सीधे बिहार चले गए। यह सब कुछ बिहार चुनाव के लिए हो रहा है।

भूपेश बघेल ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की ओर से महिलाओं का अपमान कई बार किया गया है। उन्होंने तेजस्वी के इस दावे को दोहराया कि भाजपा के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, और दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जो भाषा की मर्यादा टूटी, वह एक पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसमें भाजपा का कार्यकर्ता शामिल था।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने यह विवाद जानबूझकर खड़ा किया और इसका दोष कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर मढ़ रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने भाजपा के उस दावे पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें भाजपा का दावा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस दो धड़ों में बंटी हुई है। एक पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) और दूसरा बीसीसी (भूपेश कांग्रेस कमेटी)। बघेल ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि विष्णुदेव साय की अगुवाई वाली भाजपा सरकार के पास दो साल पूरे होने को हैं, लेकिन उनके पास कोई उपलब्धि नहीं है।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment