साल में 12 महीने, फिर भी अगस्त में ही क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे?

साल में 12 महीने, फिर भी अगस्त में ही क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे?

साल में 12 महीने, फिर भी अगस्त में ही क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे?

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। जब हम रिश्तों की बात करते हैं तो दोस्ती का नाम सबसे ऊपर आता है। यह एक ऐसा रिश्ता है जो न खून का होता है, न समाज के बनाए नियमों से बंधा होता है, फिर भी सबसे गहरा होता है। दोस्ती वह जुड़ाव है जो जिंदगी की मुश्किलों में सबसे पहले हमारे साथ खड़ा होता है। ऐसे खास रिश्ते को सम्मान देने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। लेकिन एक सवाल अक्सर लोगों के मन में उठता है, जब साल में 12 महीने होते हैं, तो फ्रेंडशिप डे सिर्फ अगस्त में ही क्यों मनाया जाता है? यह दिन जनवरी, फरवरी या किसी और महीने में क्यों नहीं? इस सवाल का जवाब न सिर्फ इतिहास में छिपा है, बल्कि इसके पीछे एक भावनात्मक और सांस्कृतिक कारण भी हैं, जिनसे यह दिन और भी खास बन जाता है।

Advertisment

फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत 1950 के दशक में अमेरिका से हुई थी। इस विचार को सबसे पहले हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक जॉयस हॉल ने सामने रखा था। उनका उद्देश्य एक ऐसा दिन तय करना था जो पूरी तरह से दोस्ती और दोस्तों के सम्मान को समर्पित हो। शुरुआत में फ्रेंडशिप डे के लिए कोई स्थायी तारीख नहीं थी। इसे कभी अप्रैल तो कभी जून या जुलाई में मनाया जाता था। लेकिन धीरे-धीरे यह महसूस किया गया कि इसके लिए एक स्थिर तारीख तय होनी चाहिए ताकि लोग बिना किसी त्योहार या परीक्षाओं के तनाव के इस दिन को दिल से मना सकें।

अगस्त का पहला रविवार इसलिए चुना गया क्योंकि विदेशों में स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टियों के बाद सत्र की शुरुआत होती है, जब नए दोस्त बनते हैं और पुराने दोस्तों से दोबारा मुलाकात होती है। इसके अलावा, यह वह समय होता है जब कोई बड़ा त्योहार या परीक्षा नहीं होती, जिससे छात्र और युवा वर्ग खुलकर इस दिन को मना सकते हैं। वहीं मौसम भी काफी सुहाना और स्थिर होता है, जिससे बाहर जाकर मिलने-जुलने या गेट-टुगेदर करना आसान होता है।

2011 में, संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे घोषित किया। यह दिन दुनियाभर में सांस्कृतिक विविधता, भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तय किया गया। हालांकि, भारत, अमेरिका, बांग्लादेश जैसे कई देश अगस्त के पहले रविवार को मनाते हैं।

अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाए जाने के पीछे भी एक कहानी है। बताया जाता है कि सन 1935 में अगस्त के पहले रविवार के दिन अमेरिका में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। जिस व्यक्ति की हत्या की गई उसका एक अजीज दोस्त था, जब उसे इस घटना के बारे में पता चला तो हताश होकर उसने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। दोस्तों के बीच ऐसे लगाव को देखकर अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने का फैसला लिया था। इसके बाद भारत सहित अन्य देशों में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाने लगा।

--आईएएनएस

पीके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment