रायपुर,12 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोजगार मेले का वर्चुअली उद्घाटन किया। देशभर में रोजगार मेले के माध्यम से 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान छत्तीसगढ़ के रायपुर में 72 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए।
नियुक्ति पत्र मिलने के बाद युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। चयनित युवाओं ने कहा कि उनकी कई साल की मेहनत रंग लाई।
रायपुर के रहने वाले हिमांशु साहू ने कहा कि मेरा चयन सिंगनल एंड टेलीकम्यूनिकेशन में हुआ है। रेलवे विभाग में नौकरी करने का मेरा बचपन का सपना था। आरआरबी में नोटिफिकेशन पिछले साल आया, मैंने तैयारी करना शुरू की और सारी प्रक्रिया जल्दी-जल्दी शुरू हुई। मैं रेलवे विभाग और भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं। मेरी सरकारी नौकरी लगने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।
नियुक्ति पत्र पाने वाले नीलमणि साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रोजगार मेला के माध्यम से ओपन वैकेंसी में युवाओं का चयन हुआ है। इसमें हर छोटे गांव, जिले से युवा आते हैं। इन सब चीजों से युवाओं का मनोबल बढ़ेगा। हर साल जितनी भी वैकेंसी निकलती है कई लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती, उसके लिए यह रोजगार मेला जानकारी उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण होता है। आज अलग-अलग क्षेत्र में स्वास्थ्य, रेलवे सभी क्षेत्र में वैकेंसी निकलती है।
वहींं, रवि शंकर पटले ने कहा कि आज मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, मेरी कई साल की मेहनत रंग लाई है। प्रधानमंत्री मोदी का मैं धन्यवाद करना चाहूंगा। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद गर्व का अनुभव हो रहा है। इसके साथ ही यह एक तरीके से बच्चों को रोजगार से जोड़ने का बड़ा माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर हम युवाओं से कहा है कि हम सभी उनकी टीम का आज हिस्सा बनने जा रहे हैं, यह हमारे लिए गौरव की बात है।
--आईएएनएस
एएसएच/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.