नई दिल्ली:
भारत आज अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गूगल ने इस खास मौके पर पूरे देश को बधाई देने के लिए एक शानदार डूडल बनाया है. गूगल के इस डूडल में राष्ट्रपति भवन को चित्रित किया गया है. खास बात ये है कि गूगल ने सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के गूगल होमपेज पर भी भारत के गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है. इसके अलावा गूगल ने कई देशों गूगल होमपेज पर भारत के 70वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है.
भारत में गणतंत्र दिवस के इस बड़े अवसर पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा देश के मुख्य अतिथि हैं. भारत के गणतंत्र दिवस में शामिल होने वाले अतिथियों में राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के अलावा उनकी पत्नी डॉ. शेपो मोसेपे, नौ मंत्रियों सहित उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल, दक्षिण अफ्रीका के वरिष्ठ अधिकारी और 50 सदस्यों का व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल भी है.
आइए एक नजर डालते हैं गणतंत्र दिवस के इतिहास पर-
अंग्रेजों के चंगुल से छूटने के बाद आजाद देश को नियमों के अनुसार चलाने के लिए भारत का संविधान लिखा गया. संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में कई लोगों की कड़ी मेहनत के बाद हमारे देश के संविधान को लिखे जाने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा. जिसके बाद संविधान को 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था. जिसके बाद से ही हर साल हम इस दिन गणतंत्र दिवस मनाते हैं. आज हम आपको देश के गणतंत्र दिवस की कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.