ये 5 चीजें करने वाला इंसान हमेशा रहता है दुखी, गरुड़ पुराण में छिपा है जिंदगी का राज

गरुड़ पुराण में हमारी जिंदगी को लेकर कई सच्चाई छिपी हुई है. वहीं हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण का विशेष महत्त्व है. गरुड़ पुराण भगवान विष्णु को समर्पित है.

गरुड़ पुराण में हमारी जिंदगी को लेकर कई सच्चाई छिपी हुई है. वहीं हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण का विशेष महत्त्व है. गरुड़ पुराण भगवान विष्णु को समर्पित है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
गरुड़ पुराण

गरुड़ पुराण Photograph: (Social Media and Freepik)

 हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण एक महत्वपूर्ण ग्रंथ है. इसमें भगवान विष्णु की भक्ति का विस्तार से वर्णन किया गया है. शास्त्रों के अनुसार, किसी भी व्यक्ति की मौत के बाद इसे पढ़ा जाता है. गरुड़ पुराण में व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया गया है. इसमें बताया गया है कि व्यक्ति की कुछ गलतियां सौभाग्य को दुर्भाग्य में बदल देती हैं. वहीं हिंदू धर्म ग्रंथों में 18 पुराणों का वर्णन किया गया है. गरुड़ पुराण में व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई बातों का उल्लेख किया गया. इसमें बताया गया है कि व्यक्ति की कुछ गलतियां उनके सौभाग्य को दुर्भाग्य में बदल देती है.

Advertisment

धन पर ना करें घमंड

 गरुड़ पुराण के मुताबिक,  व्यक्ति को अपने धन पर घमंड नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति के अंदर अंहकार का जन्म होता है इससे उसकी बौद्धिक क्षमता कम होती जाती है. और वह दूसरों का अपमान करने लगता है. किसी भी व्यक्ति को नीचा दिखाना या अपमान करना गरुड़ पुराण में पाप बताया गया है. गरुड़ पुराण के अनुसार, धन पर घमंड करने वाले व्यक्ति से लक्ष्मी नाराज हो जाती है. और ऐसे लोगों का धन नष्ट होने लगता है.  

लालच करना

गरुड़ पुराण के अनुसार, दूसरे का धन देखकर लालच करने वाला व्यक्ति का जीवन कभी सुखी नहीं रह सकता है. धन का लालच करना या दूसरों के धन को प्राप्त करने की कोशिश करना व्यक्ति को इस जीवन के अलावा अगले जीवन में भी संतुष्ट नहीं करता है.

दूसरों को अपमानित करना

गरुड़ पुराण में कहा गया है कि दूसरों को नीचा दिखाना और अपमानित करना सबसे बड़ा पाप है. इसमें कहा गया है कि निंदा करते समय व्यक्ति बहुत खुश होता है परन्तु वास्तव में वह यह करके अपन समय बर्बाद करता है. दूसरों को नीचा दिखाने वाला व्यक्ति कभी खुश नहीं रह सकता है.

रात में दही खाना

गरुड़ पुराण में रात को दही खाने या उसका किसी रूप में सेवन न करने के लिए कहा गया है.  इसके अनुसार रात में दही का सेवन करने से स्वास्थ्य गिरता है. व्यक्ति को शारीरिक कष्ट होता है.  

गंदे कपड़े पहनना 

 गरुड़ पुराण में गंदे वस्त्र पहने के लिए मना किया गया है. इसमें कहा गया है कि व्यक्ति को हमेशा साफ़-सुथरा कपड़ा पहनना चाहिए. गंदे कपडे पहनने से  मां लक्ष्मी का आशीर्वाद कभी नहीं मिलता. गंदे कपड़े को दरिद्रता का प्रतीक माना गया है.  

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की

Religion News in Hindi Garuda purana hindi Garuda Purana Auspicious Things garuda purana 7 baatein Death Signs in garuda purana garuda purana After Death garuda puran
      
Advertisment