शरीर छोड़ने के बाद यहां जाती हैं इंसानों की आत्मा, जानिए इसके पीछे का रहस्य

जो इस संसार में आया है एक ना एक दिन उसे इस दुनिया से जाना भी पड़ेगा. मृत्यु के बाद जन्म और जन्म के बाद मृत्यु, यह दुनिया का एक अटल सत्य है. वैदिक ग्रंथ के अनुसार आत्मा पांच तरह के कोश में रहती है.

जो इस संसार में आया है एक ना एक दिन उसे इस दुनिया से जाना भी पड़ेगा. मृत्यु के बाद जन्म और जन्म के बाद मृत्यु, यह दुनिया का एक अटल सत्य है. वैदिक ग्रंथ के अनुसार आत्मा पांच तरह के कोश में रहती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
आत्मा

आत्मा Photograph: (Freepik (AI))

जब शरीर से आत्मा निकल जाती है तो इंसान की मृत्यु हो जाती है. आत्मा एक शरीर को छोड़कर दूसरे शरीर में चली जाती है. जिसका मतलब होता है कि आत्मा अगला जन्म लेने वाले व्यक्ति के शरीर में फिट होने के लिए चली जाती है. इसके साथ ही हम यह भी सुनते आए हैं कि जब हम मरते हैं तो अगला जन्म भी होता है और जब जन्म होता है तो यह तय हो जाता है कि व्यक्ति किस योनि में जन्म लेगा. ऐसा कहा जाता है कि व्यक्ति का अगला जन्म उसके कर्मों के आधार पर निर्धारित होता है. आइए आपको बताते हैं कि आत्मा कहां जाती हैं.

Advertisment

आखिर कहां जाती हैं आत्मा?

हिंदू धर्म के अनुसार, मृत्यु के बाद आत्मा शरीर को छोड़ देती है और अगले जन्म के यात्रा पर निकल जाती है. ये प्रक्रिया तुरंत हो सकती है या कुछ समय ले सकती है, इस पर निर्भर करता है कि आत्मा कितनी शुद्ध है और उसके कर्म कैसे हैं? हिंदू धर्म में मान्यता है कि मृत्यु के बाद आत्मा को मोक्ष प्राप्त करने के लिए पिंडदान, तर्पण आदि क्रियाएं की जाती हैं. मृत्यु के बाद 13 दिन तक विभिन्न संस्कार किए जाते हैं, जिन्हें अंत्येष्टि संस्कार कहा जाता है. इसके बाद आत्मा अपने अगले सफर पर निकल जाती है.

बौद्ध धर्म का क्या है कॉन्सेप्ट?

बौद्ध धर्म में मान्यता है कि मृत्यु के बाद आत्मा तुरंत पुनर्जन्म लेती है या कुछ समय तक लोगों के बीच में रहती है, जिसे बर्दो कहा जाता है. ये टाइम 49 दिनों तक होती है, जिसमें आत्मा अगले जन्म के लिए तैयार होती है. यानी अगले जन्म में आत्मा लगभग 49 दिनों के बाद उस इंसान का पिछा छोड़ देती है. 

इस्लाम और ईसाई

वहीं, इस्लाम में मान्यता है कि मृत्यु के बाद आत्मा तुरंत शरीर छोड़ देती है और बरज़ख नामक एक अंतरिम अवस्था में चली जाती है. यहां पर आत्मा अंतिम न्याय के दिन का इंतजार करती है. इस दौरान आत्मा का जीवन कैसे जिया गया था, इसके आधार पर उसे स्वर्ग या नर्क का अनुभव होता है. ईसाई धर्म में भी माना जाता है कि मृत्यु के बाद आत्मा तुरंत शरीर छोड़ देती है और परमेश्वर के न्याय के लिए तैयार होती है. ये आत्मा के अच्छे और बुरे कर्मों के आधार पर स्वर्ग या नर्क में जाती है. 

आत्मा को लेकर क्या है कॉन्सेप्ट? 

अगर हम साइंस के नजरिए से देखें तो यहां फैक्ट्स के आधार पर बात की गई है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आत्मा का कोई ठोस प्रमाण नहीं है, क्योंकि आत्मा की अवधारणा मुख्यतौर पर धार्मिक और आध्यात्मिक है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण शरीर की मृत्यु को जीवन की समाप्ति मानता है, जिसमें शरीर के अंग और तंत्र काम करना बंद कर देते हैं. साइंस के मुताबिक, जब दिल धड़कना बंद कर देता है और सांस लेना बंद हो जाता है तो इंसान मर जाता है. जब शरीर की सभी कोशिकाएं मर जाती हैं और पुनर्जीवित नहीं हो सकतीं हैं. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ये कहना मुश्किल है कि मृत्यु के बाद आत्माएं कहां जाती हैं, क्योंकि अब तक साइंस को इस पर कोई ठोस प्रूफ नहीं मिला है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Reincarnation islam sanatan dharm Garuda Purana Auspicious Things Garud Puran gyan garuda purana death rituals garuda puran dead body ritual Christian soul facts Hindu soul thoughts
      
Advertisment