/newsnation/media/media_files/2025/12/21/leftover-prasad-2025-12-21-16-29-54.jpg)
Leftover Prasad
Leftover Prasad: अक्सर पूजा के बाद कुछ ऐसे सामान बच जाते हैं जिनका न तो दोबारा इस्तेमाल होता है और ना ही जिसे घर में रखा जा सकता है. ऐसे में लोग समझ नहीं पाते वो उन बचे हुए सामग्रियों का क्या करें, खासकर अगर कोई रोज पूजा करता है तो उसके पास रोज कुछ ऐसी चीजें हो जाती है जिन्हें दोबारा इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकता है और ना ही कूड़ेदान में फेंका जा सकता है. हम बात कर रहे हैं प्रसाद की. किसी भी धार्मिक अनुष्ठान से पहले प्रसाद को श्रद्धापूर्वक तैयार किया जाता है और पूजा समाप्त होने के बाद लोगों को बांटा जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर प्रसाद बच जाए जो उसका क्या करना चाहिए? चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि आप बचे हुए प्रसाद का क्या कर सकते हैं.
बचे हुए प्रसाद का क्या करना चाहिए?
प्रसाद में अगर लड्डू, फल, मिठाई या मेवे जैसी सूखी चीजें हैं तो आप उन्हें बाद के लिए स्टोर कर सकते हैं. अगर प्रसाद में मिठाई है तो इस बार का ध्यान रखें कि वह कितने दिनों तक खराब नहीं होने वाला है. कुछ मिठाई कई दिनों तक फ्रेश रह सकती है जबकि कई ऐसी मिठाई भी होती है जो एक से दो दिन बाद खराब हो जाती है. यदि प्रसाद में फल है तो उसे कुछ दिन के अंदर ही खा लें या फिर फ्रूट सलाद के तौर पर इस्तेमाल करें.
अनाज से जुड़े हुए प्रसाद
अगर प्रसाद में खीर, चावल, हलवा, पूड़ी या सब्जी जैसा प्रसाद बनाया है तो कोशिश करें कि उसे 24 घंटे के अंदर ही खा लें. ऐसा इसलिए क्योंकि पका हुआ खाना बड़ी जल्दी खराब हो जाता है. अगर आप इसे स्टोर करना चाहते हैं तो फ्रिज में रख सकते हैं. फ्रिज में रखने से पहले प्रसाद को टाइट कंटेनर में बंद करके रख दें. ऐसा करने से यह 24 से 30 घंटे तक खराब नहीं होगा. परोसने से पहले इसे अच्छे से गर्म कर लें और सुबह नाश्ते के तौर पर खा लें.
फूल, पत्तियां या माला के प्रसाद
यदि प्रसाद में पत्तियां, फूल या मालाएं शामिल हैं तो आप उन्हें 1 से 2 दिनों तक मंदिर में रख सकते हैं. इसके बाद वे मुरझाने लगेंगे. इसके बाद आप उन्हें किसी के पेड़ के नीचे जाकर ऐसी जगह रख दें जहां प्रसाद पर किसी का पैर न लगें या फिर आप इस मिट्टी में खाद के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से फूल प्राकृतिक रूप से घूल जाएंगे और बर्बाद होने से बच जाएंगे.
चरणामृत प्रसाद का क्या करें?
चरणामृत या गंगाजल जैसे जलयुक्त प्रसाद पौंधों के आसपास छिड़कना सही माना जाता है. कई लोग इसे अपने घर के मुख्य द्वार पर भी डालते हैं. कोशिश करें कि ये गंदे पानी या सिंक होल में न जाए. बचा हुआ प्रसाद दैनिक पूजा का हिस्सा है. इसकी देखभाल करना बेहद जरूरी है. प्रसाद को साफ सुथरा और श्रद्धा-सम्मान के साथ ग्रहण करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: अगर आप भी करते हैं नाइफ सिफ्ट तो हो जाएं सावधान, वरना हो सकते हैं इस खतरनाक बीमारी का शिकार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि news nation किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us