अकाल मृत्यु होने के बाद आत्मा के साथ होता है ये सब कुछ, गरुड़ पुराण में आया सामने

अकाल मृ्त्यु के भय से बड़ा कोई भय नहीं होता है. गरुड़ पुराण में असमय मौत या अकाल मृत्यु जैसे दुर्घटना, बीमारी, आत्महत्या आदि के बारे में बताया गया है. गरुड़ पुराण में बताया गया कि अकाल मृत्यु होने के बाद आत्माओं के साथ क्या कुछ होता है.

अकाल मृ्त्यु के भय से बड़ा कोई भय नहीं होता है. गरुड़ पुराण में असमय मौत या अकाल मृत्यु जैसे दुर्घटना, बीमारी, आत्महत्या आदि के बारे में बताया गया है. गरुड़ पुराण में बताया गया कि अकाल मृत्यु होने के बाद आत्माओं के साथ क्या कुछ होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
आत्मा

आत्मा Photograph: (Freepik (AI))

जो इस संसार में आया है एक ना एक दिन उसे इस दुनिया से जाना भी पड़ेगा. मनुष्य की औसत आयु तय है लेकिन बहुत लोगों की कम उम्र में असमय मुत्यु हो जाती है. वहीं सभी मृत्यु अलग-अलग होती है.  मृत्यु ऐसी स्थिति है जिससे कोई प्राणी नहीं बच पाया. लेकिन जिस तरह जीवन जीने के कई तरीके हैं, ठीक उसी तरह मृत्यु भी कई तरह से आती है.

Advertisment

मृत्यु से जुड़े रहस्य

कुछ लोग जीवन का हर सुख भोगकर मृत्यु को प्राप्त होते हैं तो कुछ लोगों की असमय मौत हो जाती है. कुछ लोग गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के कारण दम तोड़ देते हैं तो वहीं कुछ आत्माहत्या कर लेते हैं आदि. गरुड़ पुराण ग्रंथ हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण है. इसमें भगवान विष्णु द्वारा जन्म और मृत्यु के साथ ही मृत्यु के बाद की स्थितियों के बारे में बताया गया है. गरुड़ पुराण में श्रीहरि ने मृत्यु से जुड़े कई गूढ़ रहस्यों को बताया है. 

अकाल मृत्यु क्या होती है?

गरुड़ पुराण के अनुसार,  जो लोग भूख से पीड़ित होकर, हत्या किए जाने पर, फांसी लगाकर, जहर खाकर, आग से जलकर, जल में डूबकर, सांप के काटने से, दुर्घटना में, गंभीर बीमारी के कारण और आत्महत्या आदि के जरिए मृत्यु को प्राप्त होते हैं, उसे अकाल मृत्यु की श्रेणी में रखा गया है. इनसभी में आत्महत्या को महापाप कहा जाता है. क्योंकि भगवान ने मनुष्य को जन्म दिया है. यदि मनुष्य आत्माहत्या करता है तो इसे भगवान द्वारा दिए जन्म का अपमान करना माना जाता है.

आत्मा के साथ होती है ये चीज

ऐसा माना जाता है कि असमय मृत्यु के बाद आत्मा को तुरंत मोक्ष नहीं मिलता. आत्मा अपने अधूरे कार्यों और इच्छाओं के कारण पृथ्वी पर भटक सकती है. असमय मृत्यु के कारण आत्मा में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है. इसे शांत करने के लिए विशेष पूजा-पाठ और कर्मकांडों की आवश्यकता होती है.

सनातन धर्म के अनुसार, आत्मा अमर होती है और शरीर त्यागने के बाद अपने कर्मों के आधार पर अगले जन्म की ओर अग्रसर होती है. लेकिन असमय मृत्यु के मामले में आत्मा का यात्रा मार्ग बाधित हो सकता है. 

गरुड़ पुराण (Garuda Puran) के अनुसार, असमय मृत्यु वाली आत्माएं अक्सर "प्रेत योनि" में चली जाती हैं. यह स्थिति तब तक बनी रहती है जब तक उनके लिए उचित श्राद्ध कर्म और तर्पण न किया जाए. अगर आत्मा की इच्छाएं अधूरी रह जाती हैं, तो उसे नए जन्म के लिए इंतजार करना पड़ता है. मोक्ष प्राप्ति के लिए आत्मा को अपने कर्मों का फल भोगना पड़ता है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

 

Religion News in Hindi Lord Vishnu sanatan dharm Garuda Purana Auspicious Things Garud Puran gyan garuda purana death rituals garuda puran garuda puran dead body ritual Death Signs in garuda purana
      
Advertisment