Vastu Tips: हिंदू धर्म में मंदिर के बाद रसोई को सबसे पवित्र माना जाता है, लेकिन अक्सर किचन में खाना बनाते टाइम महिलाएं कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं जिसका अंजाम पूरा परिवार को भुगतना पड़ता है और इसका असर परिवार की सेहत पर भी पड़ता है. किचन की ऊर्जा का असर सीधे घर के आर्थिक हालात और स्वास्थ्य पर पड़ता है. वहीं अगर किचन में आप ऐसे काम करेंगे तो आपके घर में नेगेटिव एनर्जी फैलती है और घर में आर्थिक समस्याएं आने लगती हैं.
स्नान करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बिना स्नान किए रसोई में प्रवेश करना अशुद्ध माना जाता है. आप रोज सुबह उठकर स्नान करने के बाद ही रसोई में जाएं. इससे खाने में सकारात्मक ऊर्जा होती है. जो पूरे परिवार की सेहत और समृद्धि के लिए शुभ मानी जाती है.
शांत मन
रसोई में आप शांत मन से खाना बनाएं. गुस्से या फिर तनाव में बनाया गया खाना नकारात्मक ऊर्जा फैलाता है, जिससे की परिवार के रिश्तों और सेहत पर असर पड़ सकता है. इसलिए हमेशा शांत और अच्छे मन से खाना बनाएं.
रसोई को साफ रखें
आप रसोई में कभी भी कचरा या फिर बासी खाना ना जमा करें. इससे घर की सुख-शांति में बाधा बनता है. वहीं रोजाना रसोई की सफाई करें और बासी भोजन तुरंत हटा दें और कचरा बाहर रखें.
अन्न का सम्मान करें
अन्न को देवता का रूप माना गया है, इसलिए कभी भी खाने का अपमान ना करें और उसे बर्बाद भी ना करें. बचा हुआ भोजन गाय या जरूरतमंदों को दें. अन्न का सम्मान करने से घर में कभी भी अन्न-धन की कमी नहीं आती.
सड़ा खाना
कई बार लोग फ्रिज में या फिर स्टोर में सब्जियां रखते हैं जो कि गल जाती हैं या फिर दाल-चावल में कीड़े लग जाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार सड़े-गले या खराब अनाज व सब्जियां घर की समृद्धि को रोकती हैं इससे आर्थिक तंगी बढ़ती हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)