/newsnation/media/media_files/2025/12/18/vastu-tips-2025-12-18-16-16-24.jpg)
Vastu Tips
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में पूर्वजों की तस्वीर की दिशा का खास महत्व बताया गया है. सही जगह तस्वीर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और पितरों का आशीर्वाद मिलता है. हिंदू धर्म में पूर्वजों को बहुत सम्मान दिया जाता है. उनकी स्मृति में घर में तस्वीर लगाई जाती है. माना जाता है कि इससे पितृ दोष शांत होता है और परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहता है. लेकिन वास्तु के अनुसार, तस्वीर की दिशा सही होनी चाहिए. चलिए आपको बताते हैं वास्तु से जुड़े नियम के बारे में.
पूर्वजों की तस्वीर लगाने की सही दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूर्वजों की तस्वीर दक्षिण-पश्चिम दिशा की दीवार पर लगाना सबसे शुभ माना जाता है. तस्वीर ऐसी जगह लगाएं कि देखने वाले व्यक्ति का मुख दक्षिण दिशा की ओर रहे. दक्षिण दिशा को यम और पितृलोक से जुड़ा माना जाता है, इसलिए यह दिशा सबसे शुभ माना जाता है.
तस्वीर लगाने के जरूरी वास्तु नियम
पूर्वजों की तस्वीर बैठक कक्ष में लगाना अच्छा माना जाता है.
पूजा घर के अंदर तस्वीर न लगाएं.
फोटो साफ, स्पष्ट और फ्रेम में होनी चाहिए.
फटी, धुंधली या खराब तस्वीर न लगाएं.
तस्वीर में पूर्वजों का चेहरा शांत और प्रसन्न दिखना चाहिए.
बेडरूम, किचन और बाथरूम में तस्वीर न लगाएं.
तस्वीर आंखों की सीध में लगाएं, बहुत ऊंची या बहुत नीचे न हो.
गलत दिशा में तस्वीर लगाने के नुकसान
वास्तु के अनुसार, अगर पूर्वजों की तस्वीर उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाई जाती है, तो इससे कई समस्याएं हो सकती हैं. इससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है. घर में कलह और आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं. नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव भी बढ़ने लगता है.
क्या मंदिर में पूर्वजों की तस्वीर रखनी चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में पूर्वजों की तस्वीर रखना अशुभ माना गया है. मान्यता है कि इससे देवी-देवता नाराज हो सकते हैं. पूर्वजों का स्थान भगवान से नीचे माना गया है. इसलिए उनकी तस्वीर मंदिर में नहीं लगानी चाहिए.
अगर आप पूर्वजों का सम्मान करना चाहते हैं और घर में सुख-शांति बनाए रखना चाहते हैं, तो वास्तु नियमों का पालन जरूर करें. सही दिशा में तस्वीर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और पितरों का आशीर्वाद परिवार पर बना रहता है.
यह भी पढ़ें: मुर्गे का सिर काटने से लेकर आग में कूदने तक, इस देश में बुरी आत्मा से बचने के लिए लोग निभाते हैं अजीबो-गरीब परंपराएं
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us