/newsnation/media/media_files/2026/01/10/vastu-tips-ai-meta-2026-01-10-10-52-29.jpg)
Vastu Tips (AI Meta)
Vastu Tips: घर की ऊर्जा को सकारात्मक और संतुलित बनाए रखने के लिए वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. वास्तु शास्त्र का संबंध केवल भूमि-भवन के निर्माण तक ही सीमित नहीं होता बल्कि घर के प्रत्येक वस्तु के रख-रखाव व दिशा के लिए भी वास्तु शास्त्र की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सभी के घरों में कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक अप्लायसेंस होते हैं जिसमें फ्रिज भी शामिल है जोकि मॉर्डन समय में हर घर की जरूरत बन गया है. वास्तु शास्त्र में फ्रिज को लेकर भी कुछ नियम बताए गए हैं.
वैसे तो फ्रिज का इस्तेमाल फल-सब्जियों को लंबे समय तक ताजा और सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है लेकिन कई लोग फ्रिज के ऊपर भी कई तरह की चीजें रखते हैं जिसे वास्तु शास्त्र में बहुत गलत बताया गया है. फ्रिज के ऊपर रखी गई कुछ चीजों से नकारात्मकता तेजी से बढ़ती है जोकि वास्तु दोष का कारण बन सकती है. चलिए आपको बताते हैं फ्रिज के ऊपर किन चीजों को नहीं रखना चाहिए और इसके पीछे का वास्तु कारण क्या है.
फ्रिज पर भूलकर भी न रखें ये चीजें
दवाइयां न रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, फ्रिज के ऊपर दवाइयां नहीं रखना चाहिए ऐसा करना सेहत से जुड़ी समस्याओं को बढ़ा सकता है. फ्रिज ठंडक और भारी ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है जबकि दवाइयां बीमारी की ऊर्जा से जुड़ी होती हैं. इन दोनों का मेल घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है जिससे बार-बार बीमारियां होने की आशंका बढ़ जाती है.
इलेक्ट्रॉनिक सामान न रखें
वास्तु में कहा गया है कि फ्रिज के ऊपर इलेक्ट्रॉनिक सामान रखने से घर में ऊर्जा असंतुलित हो जाती है. यह अग्नि तत्व को बढ़ाता है जिससे चिड़चिड़ापन, तनाव और आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं. साथ ही इससे आर्थिक और मानसिक परेशानियां भी जन्म ले सकती हैं.
पूजा से जुड़ी चीजें
कई बार जगह की कमी के कारण लोग पूजा की किताब, माला या दीपक की थाली फ्रिज के ऊपर रख देते हैं. लेकिन वास्तु में कहा गया है कि ऐसा करने से पूजा का सकारात्मक प्रभाव कम हो जाता है और घर की शुभ ऊर्जा बाधित होती है. धार्मिक वस्तुओं के लिए अलग मंदिर या साफ शेल्फ का होना बहुत जरूरी है.
फ्रिज का ऊपरी हिस्सा खाली
वास्तु शास्त्र के अनुसार, फ्रिज घर में सुख-सुविधा का साधन होता है. अगर इसके ऊपर अनावश्यक सामान रखा जाए तो यह अव्यवस्था और रुकावट की ऊर्जा को दर्शाता है. फ्रिज का ऊपरी हिस्सा साफ और खाली रखने से घर में आर्थिक स्थिरता, बेहतर स्वास्थ्य और सकारात्मक माहौल बना रहता है.
यह भी पढ़ें: Kalashtami 2026: साल की पहली कालाष्टमी आज, सही विधि से करें पूजा, जानें भोग और पूजन सामग्री
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us