/newsnation/media/media_files/2026/01/12/vastu-tips-2-2026-01-12-09-42-40.jpg)
Vastu Tips
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र और ज्योतिष के अनुसार, सोने का तरीका और आसपास रखी वस्तुएं जीवन पर गहरा प्रभाव डालती हैं. मान्यता है कि कुछ खास चीजें अगर तकिए के नीचे रखकर सोया जाए, तो मन शांत रहता है. नकारात्मक सोच कम होती है. जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगता है. साथ ही आर्थिक परेशानियां घटती हैं और डरावने सपनों से भी राहत मिलती है. आइए जानते हैं कि सोते समय तकिए के नीचे कौन-सी वस्तु रखने से क्या लाभ होता है.
तकिए के नीचे रखें ये वस्तुएं
लौंग
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर मन में बार-बार नकारात्मक विचार आते हैं या शरीर बीमार रहता है, तो 5 या 7 लौंग तकिए के नीचे रखें. इससे नकारात्मक ऊर्जा कम होने की मान्यता है.
मोरपंख
धन की कमी या बुरे सपनों की समस्या हो, तो मोरपंख लाभकारी माना जाता है. सोने से पहले तकिए को साफ करें और उसके नीचे मोरपंख रखें.
कपूर
जो लोग मानसिक तनाव या बेवजह की चिंता से घिरे रहते हैं, वे कपूर तकिए के नीचे रखकर सो सकते हैं. इससे मन को शांति मिलने की मान्यता है.
इलायची
आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए 5, 7 या 9 इलायची तकिए के नीचे रखी जाती हैं. यह उपाय धन से जुड़ी दिक्कतों को कम करने के लिए किया जाता है.
फिटकरी
फिटकरी को तकिए के नीचे रखने से साहस और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. साथ ही, बुरी नजर से बचाव होता है.
मूंग की दाल
पारिवारिक कलह या व्यापार में रुकावट हो, तो मूंग की दाल तकिए के नीचे रखकर सोने की सलाह दी जाती है. इससे समस्याओं के समाधान की मान्यता है.
चाकू या नुकीली वस्तु
डरावने या बुरे सपनों से बचने के लिए कुछ लोग तकिए के नीचे चाकू या नुकीली चीज रखते हैं. इसे सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है.
चांदी का सिक्का
चांदी का सिक्का या सामान्य सिक्के तकिए के नीचे रखने से सुख-शांति और समृद्धि बढ़ने की मान्यता है. इससे धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं.
सोते समय करें ये उपाय
रात में इन वस्तुओं के साथ सोते समय मन ही मन हनुमान चालीसा या अपने इष्ट देव के मंत्र का जप करें. इससे मानसिक शांति मिलती है. डर और बुरे सपने कम होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह जानकारी वास्तु और ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य सूचना देना है. न्यज नेशन इसकी वैज्ञानिक पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: Lohri 2026 Date : 13 या 14 जनवरी कब जलेगी लोहड़ी की अग्नि? तुरंत नोट कर लें पूजा का शुभ मुहूर्त और समय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us