/newsnation/media/media_files/2025/06/22/spilling-of-milk-2025-06-22-15-11-20.jpg)
spilling of milk Photograph: (Social Media)
Vastu Tips: भारतीय लोग अंधविश्वासों पर बहुत ज़्यादा विश्वास करते हैं, जैसे बिल्लियों का गिरना, रात में नाखून नहीं काटने चाहिए, घर से निकलते समय किसी को पीछे से आवाज़ नहीं देनी चाहिए, कांच या बर्तन का टूटना अशुभ माना जाता है. हम सभी के साथ ऐसा होता है, हमने अपनी माताओं या दादी-नानी से उबलते दूध के गिरने के बारे में सुना ही होगा. कई बार हम दूध को उबलने के लिए रख देते हैं और किसी और काम में लग जाते हैं. जब तक आप गैस बंद करने वाले होते हैं, तब तक थोड़ा दूध गिर चुका होता है. यह शुभ होता है या अशुभ आइए आपको बताते हैं.
अशुभ है दूध का गिरना
वास्तु शास्त्र में उबलते हुए दूध का गिरना एक अशुभ संकेत माना गया है. इसका कारण यह है कि वास्तु शास्त्र में दूध चंद्रमा से जोड़कर देखा जाता है. वहीं, गैस पर दूध उबालते समय इस्तेमाल होने वाली अग्नि मंगल का कारक होती है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा और मंगल प्रवृत्ति में एक-दूसरे के विपरीत माने गए हैं. ऐसे में उबलता दूध गिर जाने से घर में लड़ाई-झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसलिए दूध उबालते समय हमेशा सावधानी रखनी चाहिए.
हाथ से गिर जाए दूध
यदि किसी व्यक्ति के हाथ से दूध का गिलास छूटकर जमीन पर गिर जाए तो इसे अपशकुन माना जाता है, क्योंकि गिरता हुआ दूध चंद्र दोष को बढ़ाता है. शकुन शास्त्र के मुताबिक ऐसा होने पर व्यक्ति को मानसिक और आर्थिक परेशानी उठानी पड़ सकती है.
ये उपाय करें
यदि आपके अक्सर दूध गिर जाता है तो ऐसे में आपको मां अन्नपूर्णा से क्षमा मांगनी चाहिए. माना जाता है कि मोती धारण करने और चंद्रदेव को जल अर्पित करने से चंद्र दोष से बचा जा सकता है. वहीं, अगर किसी व्यक्ति से घर से बाहर निकलते समय दूध गिर जाए, तो ऐसे में भगवान को कुछ मीठा अर्पित करें और इसके बाद घर से बाहर निकलें.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह कीकोईपुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)