/newsnation/media/media_files/2026/01/17/vastu-tips-3-2026-01-17-09-40-00.jpg)
Vastu Tips
Vastu Tips: आज के समय में हर कोई इंसान चाहता है कि उसका जीवन खुशहाल हो. उसे किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, लेकिन अगर आप वास्तु के नियम का पालन नहीं करते हैं, तो इससे आपके जीवन में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं और मां लक्ष्मी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. इसमें सुबह उठने के बाद दिखाई देने वाली पहली चीज को खास महत्व दिया गया है. माना जाता है कि दिन की शुरुआत जिन दृश्यों से होती है, वही हमारे विचारों और ऊर्जा को दिशा देते हैं. इसी कारण कुछ चीजों को सुबह बिस्तर से उठते ही देखना शुभ नहीं माना जाता. आइए जानते हैं उन वस्तुओं के बारे में, जिनसे सुबह के समय दूरी रखना बेहतर होता है.
सुबह बिस्तर से उठते ही ना देखें ये चीजें
परछाई
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह जागते ही अपनी परछाई देखना अच्छा नहीं माना जाता. ऐसा कहा जाता है कि इससे दिनभर मन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और ऊर्जा कमजोर हो सकती है.
टूटा हुआ आईना
टूटे हुए शीशे या आईने में चेहरा देखना अशुभ माना जाता है. इससे कामों में रुकावट आने और योजनाएं बिगड़ने की आशंका रहती है.
जूठे बर्तन
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि सुबह सबसे पहले रसोई में पड़े गंदे बर्तन दिखना भी अच्छा संकेत नहीं माना जाता. यह घर में तनाव और आर्थिक परेशानी का कारण बन सकता है. इसलिए रात में ही बर्तन साफ करना बेहतर होता है.
बंद घड़ी
घर में बंद पड़ी घड़ी समय के रुकने का प्रतीक मानी जाती है. सुबह उठते ही इसे देखना जीवन में अड़चनों और देरी को बढ़ा सकता है.
टूटी हुई मूर्ति
टूटी हुई देवी-देवताओं की मूर्ति को देखना या छूना भी शुभ नहीं माना जाता. ऐसी प्रतिमाएं नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती हैं. इन्हें विधि-विधान के साथ किसी पवित्र नदी में विसर्जित करना उचित बताया गया है.
यह भी पढ़ें: सांडों को कंट्रोल करने वाला खेल जल्लीकट्टू एकबार फिर चर्चा में, जानें क्या है इस रोचक प्रतियोगिता की कहानी
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र के नियमों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us