/newsnation/media/media_files/2026/01/02/vastu-tips-1-2026-01-02-14-09-22.jpg)
Vastu Tips
Vastu Tips: हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा करने का नियम होता है. पूजा-अर्चना एक दिन में दो बार की जाती है सुबह और शाम को. माना जाता है कि भगवान की पूजा करने के लिए हमें सही नियमों का पालन करना चाहिए. यदि कोई गलती हो भी जाए तो पूजा के अंत में माफी मांग लेनी चाहिए. लोग शाम के समय की पूजा को संध्या आरती करते हैं.
शाम की पूजा क्यों करनी चाहिए?
सनातन धर्म के अनुसार, शाम के समय घर में दीया-बाती करने से जीवन में सूख समृद्धि आती है. संध्या पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है. हालांकि, पूजा करने के लिए कोई नया नियम नहीं बनाया गया है लेकिन शाम की पूजा करते समय हमें कुछ बातों का विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए. अगर हम शाम की पूजा में गलती करते हैं तो इससे जातक का जीवन परीश्रम से भर जाता है. इन्हें और इनके परिवार को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
शाम की पूजा में बिल्कुल न करें ये गलतियां
ताजे फूल
सुबह की पूजा में भगवान को ताजे फूल चढ़ाए जाते हैं, जिन्हें हम पेड़ से तोड़कर लाते हैं. मगर शाम के समय पूजा में फूल का प्रयोग नहीं किया जाता है. खासतौर पर बांसी पुष्प कभी भी देवी-देवता को अर्पित नहीं करने चाहिए.
घंटी या शंख बजाना
प्रात: काल की जाने वाली पूजा में हमें घंटी और शंख जरूर बजाना चाहिए. ऐसा करने अत्यंत शुभ माना जाता है और इससे घर में शुभता आती है. मगर शास्त्रों में बताया गया है कि शाम के समय पूजा करते वक्त हमें घंटी और शंख नहीं बजाना चाहिए क्योंकि इस समय देवी-देवता निद्रा अवस्था में चले जाते हैं.
सूर्यदेव की पूजा
सुबह की पूजा करते समय हमें सूर्यदेव को जल चढ़ाना चाहिए लेकिन शाम के समय यह रिवाज नहीं होता है. शाम के समय हमें तुलसी को भी जल अर्पित नहीं करना चाहिए. इस समय आप लोग तुलसी के पास एक शुद्ध देसी घी का दीया जलाना चाहिए.
ताजा भोग
हमें सुबह और शाम की पूजा में भगवान को ताजे फल और मिठाई का भोग लगाना होता है. कभी भी बांसी भोजन का प्रसाद नहीं चढ़ाया जाता है. भगवान को सात्विक चीजों का ही भोग लगाते हैं.
दीपक जलाएं
शास्त्रों के अनुसार, अगर आप शाम के समय पूजा करते हैं तो घर के द्वार पर दीपक जरूर जलाएं. एक घी का और 1 तेल का. ऐसा करना शुभ माना जाता है. इससे घर के सदस्यों पर भगवान की कृपा बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: Shukrawar Ke Upay: साल के पहले शुक्रवार को करें ये 5 अचूक उपाय, पूरे साल बनी रहेगा मां लक्ष्मी की कृपा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us