सपने में मृत रिश्तेदार दिखने के हैं ये संकेत, जानिए कब होता है शुभ और अशुभ

हर सपने का अपना एक अलग मतलब होता है. वहीं कुछ सपने हमें शुभ संकेत देते हैं तो कुछ सपने हमें अशुभ संकेत देते हैं. सपने में कभी हमें खाने की चीज, कभी कोई चाहने वाला तो कभी कुछ नजर आने लगता है.

हर सपने का अपना एक अलग मतलब होता है. वहीं कुछ सपने हमें शुभ संकेत देते हैं तो कुछ सपने हमें अशुभ संकेत देते हैं. सपने में कभी हमें खाने की चीज, कभी कोई चाहने वाला तो कभी कुछ नजर आने लगता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
dreams

dreams Photograph: (Freepik)

सपने जितने हैरान करने वाले होते है उतने ही वो रोमांचित होते है. सपने हमारी आत्मा को अभिव्यक्त करते हैं और हमारे व्यवहार के बारे में भी बहुत सी बातें बताते हैं. वहीं स्वपन्न शास्त्र के अनुसार सपने भविष्य को लेकर कुछ न कुछ संकेत देते हैं. हर सपने का अपना एक अलग मतलब होता है. वहीं कुछ सपने हमें शुभ संकेत देते हैं तो कुछ सपने हमें अशुभ संकेत देते हैं. सपने में कभी हमें खाने की चीज, कभी कोई चाहने वाला तो कभी कुछ नजर आने लगता है. सपने में मृत व्यक्ति को देखना कई शुभ-अशुभ संकेत देता है. सपनों में इस दुनिया से जाने वाले लोग दिखें तो उसके क्या मायने होते हैं यहां जानें.

Advertisment

सपने में मृत रिश्तेदार दिखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जब सपने में कोई मृत व्यक्ति दिखाई देता है तो हो सकता है कि वो आपसे कुछ कहना चाहता है. अक्सर कुछ स्मृतियों के कारण भी मरे हुए लोग हमारे सपने में आते हैं. जिन लोगों से हमारा जुड़ाव खास होता है, अक्सर वह हमारे सपने में आते हैं.

मृत व्यक्ति रोता हुआ नजर आए

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में आपका कोई अपना मृतक दुखी या रोता हुआ दिखाई दे तो इस बात की ओर इशारा करता है कि मृतक की कोई इच्छा अधूरी रह गई है. वह आपकी मदद से इसे पूरा करने की इच्छा रखते हैं.

सपने में बात करना

सपने में कोई मृत रिश्तेदार बात करता हुआ दिखाई दे तो ये शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि आपके अटके काम जल्द पूरे होंगे. इनके आशीर्वाद से आपको बड़ी सफलता मिलेगी.

गुस्से में दिखाई देना

अगर सपने में मृतक क्रोधित नजर आता है तो ये किसी अनहोनि होने का संकेत है. इसका अर्थ है कि वो व्यक्ति आपके किसी काम से दुखी है और वह आपसे चाहते हैं कि जो गलत किया है उसे सुधारें.

इन कारणों से भी दिखाई देते हैं मृत परिजन

आध्यात्मिक कारणों से भी कोई मरा हुआ प्रियजन हमारे सपने में आ सकता है. कुछ लोगों की मौत समय से पहले हो जाती है और वे अपने जीवन की इच्छाओं को पूरा करने में असमर्थ हो जाते हैं और आपसे उन्हें पूरा करने की अपेक्षा करते हैं.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Dream Interpretation swapna shastra in hindi swapna shastra dreams Swapna Shastra kya hai dead man dream death people meaning dead relative comes in dream
      
Advertisment