मरने के बाद यहां भटकती है आत्मा, यमलोक पहुंचने में लगता है इतना समय

आत्मा जब यमलोक जाती है तो उसे अपने कर्मों के हिसाब से स्वर्ग या नरक में जगह मिलती है. वहीं गरुड़ पुराण में आत्मा के बारे में कई चीजें बताई गई है.

आत्मा जब यमलोक जाती है तो उसे अपने कर्मों के हिसाब से स्वर्ग या नरक में जगह मिलती है. वहीं गरुड़ पुराण में आत्मा के बारे में कई चीजें बताई गई है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
यमलोक

यमलोक Photograph: (Social Media)

गरुड़ पुराण में आत्मा से जुड़े सभी रहस्यों के बारे में विस्तार से बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि मृत्यु के बाद आत्मा पहले एक दिन के लिए यमलोक जाती है उसके बाद पुनः अपने घर लौट आती है और उसके बाद मृत्युलोक और यमलोक के बीच भटकती रहती है. आत्मा जब यमलोक जाती है तो उसे अपने कर्मों के हिसाब से स्वर्ग या नरक में स्थान मिलता है. आइए आपको बताते हैं कि आत्मा को यमलोक तक पहुंचने में कितना टाइम लगता है.

Advertisment

गरुड़ पुराण की कथा

गरुड़ पुराण की कथा के अनुसार एक दिन पक्षीराज गरुड़ भगवान विष्णु से पूछते हैं कि हे प्रभु कृप्या कर बताइए कि मृत्यु के बाद आत्मा का क्या होता है? वहीं मृत्यु के कितने दिनों बाद आत्मा यमलोक में प्रवेशन करती है? उसके बाद भगवान विष्णु गरुड़ से कहते हैं जब किसी की मृत्यु होती है. तब वह आत्मा 47 दिनों तक इधर उधर भटकने और कई यातनाओं को सहने के बाद ही यमलोक पहुंचती है. उसके बाद भगवान विष्णु कहते हैं कि हे गरुड़ जब भी किसी व्यक्ति की मृत्यु नजदीक आती है तो सबसे पहले उसकी आवाज चली जाती है. इतना ही नहीं मरने से पहले सभी प्राणी को दिव्य दृष्टि मिलती है. इस दिव्य दृष्टि मिलने के बाद मनुष्य सारे संसार को एक रूप में देखने लगता है. उसकी सारी इन्द्रियां शिथिल हो जाती है.

यमदूत क्या करते हैं?

मृत्यु के समय यमलोक से दो यमदूत मनुष्य की आत्मा को लेने आते हैं. यमदूतों को देखते ही आत्मा डर से कांपने लगती है और आत्मा शरीर से बाहर निकल जाती है. जैसे ही आत्मा शरीर से बाहर निकलती है वैसे ही यमदूत आत्मा के गले में रस्सी बांध देते है और फिर वे आत्मा को लेकर यमलोक चले जाते हैं. गरुड़ पुराण की मानें तो यदि मरने वाली आत्मा पवित्र हो तो उसे परमात्मा स्वयं अपने वाहन पर बिठाकर ले जाते हैं. लेकिन जो आत्मा पापी होता है उसे गरम हवा और अंधेरे से होकर गुजरना पड़ता है. पापी आत्मा को यमलोक पहुंचने पर कई प्रकार की यातनाएं दी जाती है. फिर उसी दिन आत्मा को आकाश मार्ग से वापस उसी स्थान पर छोड़ दिया जाता है जहां उसने अपना शरीर त्यागा था. वापस आने के बाद अगर अंतिम संस्कार न हुआ हो तो आत्मा अपने शरीर में घुसने का प्रयास करती है लेकिन यमदूत के पाश से बंधे होने के कारण शरीर में प्रवेश नहीं कर पाती. न चाहते हुए भी आत्मा स्वयं के मृत शरीर को अग्नि में जलते हुए देखती है.

वैतरणी नदी की यात्रा

गरुड़ पुराण के अनुसार 12 दिनों तक आत्मा अपनों के बीच ही रहती है. तेरहवें दिन जब आत्मा का पिंडदान किया जाता है तब उसे यमदूत एक बार फिर से लेने आ जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि पिंडदान से सूक्ष्म शरीर को चलने की शक्ति मिलती है. फिर भी इसके बाद आत्मा का यमलोक तक का सफर कठिन ही रहता है. इसके बाद शुरू होती है वैतरणी नदी को पार करने की यात्रा. अगर मनुष्य ने जीते जी गौदान किया होगा तो उसी गाय की पूंछ पकड़ कर वह वैतरणी नदी को पार करता है. अन्यथा इस नदी को पार करते समय भी पापी जीवात्मा को कई यातनाओं से होकर गुजरना पड़ता है.

47 दिनों तक यहां रहती है आत्मा

गरुड़ पुराण में वैतरणी नदी को गंगा नदी का रौद्र रूप कहा गया है. इस नदी से हमेशा आग की लपटें निकलती रहती है. इस नदी से गुजरते वक्त पापी आत्मा को कई प्रकार के खतरनाक जीवों का दंश सहना पड़ता है. इससे गुजरते समय आत्मा को ऐसा महसूस होता है मानो की जैसे कोई उसको इस नदी में डूबोना चाह रहा हो. वैतरणी नदी पार करते समय पापी आत्मा को कई दिक्कतों से होकर गुजरना पड़ता है. इस तरह पापी जीवात्मा को इस नदी को पार करने में 47 दिन का समय लगता है. इसके बाद जीवात्मा यमदूतों के साथ यमलोक पहुंच जाती है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की

 

Religion News in Hindi Garuda Purana Auspicious Things garuda purana Cremation Garuda Purana cremation method garuda purana death rituals garuda puran garuda puran dead body ritual Death Signs in garuda purana soul facts
      
Advertisment