सावन से पहले दिखें ये सपने तो हो जाएं खुश, मिलेंगे शुभ संकेत

Swapna Shastra: सावन का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है. सावन के महीने का भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं अगर आपको इस महीने में ये सपने दिख रहे हैं, तो समझ जाएं कि आपके जीवन में खुशियों का आगमन होने वाला है.

Swapna Shastra: सावन का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है. सावन के महीने का भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं अगर आपको इस महीने में ये सपने दिख रहे हैं, तो समझ जाएं कि आपके जीवन में खुशियों का आगमन होने वाला है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Swapna Shastra (1)

Swapna Shastra Photograph: (Freepik)

Swapna Shastra: सनातन धर्म में भोले बाबा के सावन महीने का भक्तों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. यह खास महीना भगवान शिव क प्रिय है. इस महीने में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करने का विधान है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, शिव जी की पूजा करने से साधक को जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है. इस शुभ महीने की शुरुआत 11 जुलाई से होगी. वहीं इसका समापन 09 अगस्त को होगा. सावन के महीने से पहले भगवान शिव से जुड़े सपनों को व्यक्ति को कई खास संकेत मिलते हैं. आइए आपको बताते है. 

महादेव की कृपा

Advertisment

सपने में शिवलिंग को देखना बेहद शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सावन से पहले से इस सपने को देखने को व्यक्ति को भगवान शिव की कृपा प्राप्त हो सकती है और जीवन में आ रहे दुख और संकट दूर हो सकते हैं.

गुड न्यूज

इसके अलावा अगर आपने भगवान शिव को हंसते हुए सपने में देखा है, तो इस सपने को बेहद शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, इस तरह के सपने को देखने से व्यक्ति को गुड न्यूज मिल सकती है. साथ ही महादेव का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है.

खुशियों का आगमन

अगर आपने सावन की शुरुआत से पहले सपने में शिव मंदिर को देखा है, तो इस सपने से ये संकेत मिलते हैं कि व्यक्ति के जीवन में खुशियों का आगमन होगा और सभी तरह की समस्यायों से छुटकारा मिल सकता है.

शिव की कृपा बरसेगी

अगर आप सपने में खुद भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं, तो इस सपने को बेहद खास माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस सपने को देखने से व्यक्ति पर भगवान शिव की कृपा बरस सकती है और रुके हुए काम पूरे होने के योग बन सकते हैं.

मिलेंगे शुभ परिणाम

ऐसा माना जाता है कि सपने में महादेव के संग मां पार्वती के दर्शन करने से जीवन में कोई सकारात्मक घटना घटने वाली है. साथ ही कोई शुभ परिणाम मिल सकते हैं.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Swapna Shastra what is swapna shastra swapna shastra in hindi swapna shastra dreams swapna shastra lucky dreams Dream Swapna Shastra kya hai auspicious swapna shastra sawan 2025
Advertisment