बड़ी मुसीबत का संकेत देते हैं भगवान इन सपनों के जरिए, हो जाएं सावधान

Swapna Shastra: सोते समय हर कोई सपने देखता है. वहीं हर सपने का एक अलग मतलब होता है और हर संकेत आपको भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं.

Swapna Shastra: सोते समय हर कोई सपने देखता है. वहीं हर सपने का एक अलग मतलब होता है और हर संकेत आपको भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 सपने देखना

सपने देखना Photograph: (Freepik)

Swapna Shastra: सोते समय हर व्यक्ति को अलग सपने दिखते हैं. जिसमें से कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ बेहद खराब होते हैं. वहीं स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने का अलग मतलब होता है और साइंस की दुनिया में सपने का एक अलग मतलब होता है. स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने हमें भविष्य में घटने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं. अगर आपको भी इस तरह के सपने दिख रहे हैं तो समझ जाइए कि भगवान आपको सचेत कर रहे हैं और आपको सावधान होने की जरूरत है. 

Advertisment

टूटा कांच देखना

स्वपनशास्त्र के अनुसार, टूटे कांच का सपना देखना अच्छा नहीं माना जाता है. सपने में खुद को किसी टूटे कांच में निहारना अशुभ माना जाता है. इस सपने का मतलब है कि आपको अपने आसपास के लोगों से सावधान रहना चाहिए. ये सपना बताता है कि आपका कोई करीबी आपको धोखा दे सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं. अच्छा होगा कि आप निजी बातें किसी के साथ ना बांटें.

बच्चे

सपने में किसी बच्चे को देखने का मतलब है कि आप अपने आप को किसी काम के लिए परिपक्व नहीं समझते है, या जो काम आप कर रहे है उसमें आपको और अच्छा होने की जरूरत है. 

अग्नि

सपने में आग का दिखना अच्छा होता है, इससे रुका हुआ धन वापस मिलने के संकेत है, लेकिन अगर कोई सपने में किसी को आग से जलता हुआ देखे तो ये बुरा माना जाता है. ये इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके व्यापार में हानि होने वाली है. 

मरे हुए इंसान को देखना

कोई आपका अपना या रिश्तेदार जिसकी मौत हो चूकु हो, उसे अगर आप अपने सपने में देखते हैं तो इसका मतलब है कि मन की कोई इच्छा पूरी होने वाली है.

झाडू और उल्लू

झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है लेकिन सपने में झाड़ू का दिखना अशुभ होता है. स्वप्नशास्त्र की मानें तो सपने में झाड़ू और उल्लू द‌िखना बताता है क‌ि आपको न‌िकट भविष्य में धन की हान‌ि होने वाली है.

बारात

सपने में बारात दिखने का मतलब है कि कोई अशुभ समाचार मिलने वाला है. बारात दिखना इस बात का संकेत देता है कि आप पर जल्द कोई बड़ा संकट आने वाला है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Swapna Shastra what is swapna shastra swapna shastra in hindi swapna shastra dreams Dream Swapna Shastra kya hai Swapna Shastra ko samjhe auspicious swapna shastra
      
Advertisment