Surya Dev Ki Aarti: रविवार के दिन इस आरती से प्रसन्न होंगे नवग्रहों के राजा सूर्यदेव, मिलेगा अपार धन

Surya Dev Ki Aarti: सनातन परंपरा में रविवार का दिन सूर्य देवता को समर्पित होता है. मान्यता है कि रविवार के दिन उनकी आरती करने का बहुत ज्यादा पुण्यफल की प्राप्ति होती है. चलिए यहां पढ़ते हैं आरती.

Surya Dev Ki Aarti: सनातन परंपरा में रविवार का दिन सूर्य देवता को समर्पित होता है. मान्यता है कि रविवार के दिन उनकी आरती करने का बहुत ज्यादा पुण्यफल की प्राप्ति होती है. चलिए यहां पढ़ते हैं आरती.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Surya Dev Ki Aarti

Surya Dev Ki Aarti

Surya Dev Ki Aarti: सनातन धर्म में रविवार का दिन पंचदेवता में से एक भगवान सूर्य के लिए समर्पित है. हिंदू मान्यता के अनुसार रविवार के दिन भगवान सूर्य की साधना और आराधना करने से व्यक्ति को सुख-सौभाग्य प्राप्त होता है. सूर्यदेव की कृपा से उस व्यक्ति को जीवन में मान-सम्मान प्राप्त होता है. सदियों से चली आ रही जिस सूर्य पूजा को हिंदू धर्म से जुड़े लोग करते हैं उसमें की जाने वाली आरती का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. मान्यता है कि रविवार के दिन नवग्रहों के राजा सूर्य देवता की आरती करने पर ही उनकी पूजा पूर्ण होती है. आइए पढ़ते हैं सूर्य देव की आरती. 

Advertisment

सूर्य देवता की आरती 

Surya Dev Ki Aarti

कैसे करें सूर्य देव की आरती? 

जिस सूर्य देवता की पूजा का महत्व वेद और पुराण में बताया गया हो उनका आशीर्वाद पाने के लिए व्यक्ति को रविवार के दिन विशेष रूप से पूजा और आरती करनी चाहिए.

सूर्यदेव की पूजा और आरती करने के लिए सबसे पहले तन और मन से पवित्र हो जाएं. 

इसके बाद तांबे के लोटे में शुद्ध जल लेकर उसमें रोली, अक्षत और लाल रंग के फूल डालें. उसके बाद दोनों हाथ से उसे सिर के ऊपर उठाकर सूर्य देवता को अर्घ्य दें. 

सूर्य देवता को अर्घ्य देते समय उनके मंत्र ऊँ घृणि सूर्याय नम: का जप जरूर करें. 

इसके बाद भगवान सूर्य की शुद्ध देशी घी के बने दीये और धूप को जलाकर विधि-विधान से आरती करें. 

आरती के बाद भगवान सूर्य को प्रणाम करके सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगे. 

यह भी पढ़ें: Shani Dev Ji Ki Aarti: शनि आरती कर न्याय के देवता को करें खुश, शनिदेव नहीं देंगे दुख-दर्द

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Lord Surya Dev Aarti Lyrics in hindi Surya Dev Lord Surya Dev Aarti Lyrics raviwar Surya Dev
Advertisment