/newsnation/media/media_files/2025/11/01/shukra-gochar-2025-2025-11-01-08-58-27.jpg)
Shukra Gochar 2025
ShukraGochar 2025: तुलसी विवाह इस बार 2 नवंबर यानी रविवार को मनाया जाएगा. हिंदूं पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि हर साल तुलसी विवाह का महापर्व मनाया जाता है. ज्योतिर्विदों के नजरिए से इस बार तुलसी विवाह बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि तुलसी विवाह के दिन शुक्र का गोचर होने जा रहा है जो कि तुला राशि में होगा. शुक्र के तुला राशि में प्रवेश करने से राजयोग का निर्माण भी होगा. ऐसे में तुलसी विवाह के दिन होने जा रहे शुक्र के गोचर से किन-किन राशियों को फायदा होने जा रहा है चलिए जानते हैं इसके बारे में.
शुक्र गोचर का राशियों पर सकारात्मक प्रभाव (ShukraGochar 2025)
कन्या
शुक्र का गोचर कन्या राशि वालों के लिए विवाह के प्रस्ताव ला सकता है. जिन लोगों की शादी या फिर रिश्तों में तनाव या दूरी चल रही है अब उन्हें सुलह के मौके मिलेंगे. रिश्तों में सुधार आएगा. कार्यक्षेत्र में भी नए कॉनट्रैरक्ट या पार्टनरशिप के अवसर मिल सकते हैं. जो लोग फैशन और डिजाइनिंगइंडस्ट्री से जुड़े हैं उन्हें विशेष लाभ होगा. परिवार के बच्चों से जुड़ी कोई खुशी भी मिल सकती है.
मीन
शुक्र का गोचर मीन राशि वालों के लिए बहुत ही भाग्यशाली माना जा रहा है. यह समय यात्रा, उच्च अध्ययन और नए अनुभवों से भरा रहेगा. विदेश से जुड़े काम या संपर्क लाभ देंगे. प्रेम जीवन में अपनापन आएगा. तुलसी विवाह जैसे शुभ अवसर पर किया गया कोई काम अच्छे फल देगा. भाग्य आपके साथ रहेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. दांपत्य जीवन में भी शांति होगी.
तुला
शुक्र का गोचर तुला राशि में ही होने जा रहा है. पुरानी गलतफहमियां दूर होंगी. किसी नई चीज की खरीदारी का योग बन रहा है. आप अपने घर में सकारात्मकता महसूस करेंगे. रिश्तों में गहराई आएगी. जो लोग विवाह के योग्य हैं उनेक लिए यह समय शुभ प्रस्ताव लेकर आएगा. कार्यक्षेत्र में भी अच्छा फल मिलेगा.
धनु
शुक्र का तुला राशि में गोचर होगा आपको मित्रों से सहयोग मिलेगा, लाभ और उपलब्धियों की संभावना बढ़ेगी. अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति की दिशा में कदम बढ़ाएंगे. नए संपर्क अवसर प्रदान करेंगे. हालांकि, अत्यधिक अपेक्षाएं असफलता का कारण बन सकती हैं. सामाजिक और सामूहिक परियोजनाएँ सफल होंगी.
तुलसी विवाह और शुक्र के गोचर का संयोग
तुलसी विवाह के दिन शुक्र का तुला राशि में गोचर होना एक शुभ संयोग माना जा रहा है. तुला राशि खुद शुक्र की अपनी राशि है इसलिए ग्रह यहां पूर्ण प्रभाव में रहता है. शुक्र जब तुला में होता है तो प्रेम और साझेदारी से जुड़ी ऊर्जाएं अपने चरम पर होती हैं. ऐसे में तुलसी विवाह जैसे पवित्र वैवाहिक त्योहार पर यह योग और भी मंगलमय माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Devuthani Ekadashi 2025 Shubh Muhurat: देवउठनी एकादशी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us