/newsnation/media/media_files/2025/09/20/shardiya-navratri-2025-2025-09-20-09-41-07.jpg)
Shardiya Navratri 2025: भारत देश त्योहारों का देश है. यहां की संस्कृति लोगों को एक दूसरे से जुड़ने का संदेश देती है. आपस में मिलकर रहने के लिए प्रेरित करती है. यही वजह है कि भारत में कई तरह के त्योहार मनाए जाते हैं. ये त्योहार समय और ऋतुओं के आधार पर भी तय किए गए हैं. ऐसा ही एक त्योहार है शारदीय नवरात्रि. जी हां शरद ऋतु में पड़ने की वजह से इसे शारदीय नवरात्रि कहा जाता है. इसके अलावा चैत्र में भी नवरात्रि का त्योहार आता है.
इस वर्ष 22 सितंबर 2025 से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है. ये नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना, व्रत, उपवास और शक्ति साधना के लिए सबसे पवित्र माने जाते हैं. श्रद्धालु इस दौरान घटस्थापना कर व्रत रखते हैं, मां की चौकी सजाते हैं और भजन-कीर्तन के साथ माहौल को भक्तिमय बनाते हैं.
कलश स्थापना के साथ होगा शुभ योगों का संयोग
2025 के शारदीय नवरात्र विशेष इसलिए भी हैं क्योंकि इस बार पहले दिन ही ब्रह्म योग, शुक्ल योग और महालक्ष्मी राजयोग का शुभ संयोग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये योग न केवल धार्मिक दृष्टि से फलदायी हैं बल्कि जीवन के धन, करियर, स्वास्थ्य और पारिवारिक सुख में भी शुभ प्रभाव डाल सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस बार शारदीय नवरात्रि का त्योहार किन राशियों के लिए शुभ संयोग लेकर आ रहा है. इन राशि वालों धन के साथ-साथ क्या लाभ होंगे.
इन राशियों के लिए रहेगा विशेष लाभकारी समय
1. मेष राशि
इस शारदीय नवरात्र में सबसे पहली राशि यानी मेष राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत मिल रहे हैं. इस राशि वालों के लिए आने वाले वक्त बहुत सकारात्मक रहने वाला है. आत्मबल और ऊर्जा में वृद्धि होने के आसार हैं. जो काम लंबे समय से अधूरे थे, वे अब तेजी से पूरे हो सकते हैं. इसके साथ ही करियर में नई दिशा मिलेगी और व्यापार में तरक्की के योग हैं. मां दुर्गा की कृपा से पारिवारिक शांति बनी रहेगी.
2. सिंह राशि
इस नवरात्रि पर सिंह राशि वालों के लिए भी एक अच्छा योग बन रहा है. ये योग उन्हें धन लाभ तो देगा ही साथ ही जीवन में सकारात्मक बदलाव भी लाएगा. इन जातकों का यह समय गोल्डन पीरियड भी बन सकता है. भूमि, वाहन और निवेश से जुड़े मामलों में लाभ संभव है. इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा, वहीं प्रेम संबंध भी स्थिर और गहरे होंगे. भाग्य का साथ मिलेगा और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
3. धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए नवरात्र का समय आर्थिक समृद्धि लेकर आएगा. जिन लोगों को लंबे वक्त से अपनी आर्थिक स्थिति सुधरने का इंतजार था उनके लिए ये समय काफी अनुकूल साबित होगा. आय के नए स्रोत खुल सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. वहीं अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपके लिए भी यह समय विद्या और प्रतियोगिताओं में सफलता दिलाने वाला रहेगा. मानसिक रूप से शांति और संतुलन बना रहेगा.
बता दें कि शारदीय नवरात्र 2025 में आने वाले शुभ योग और देवी साधना का यह पर्व न केवल आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि भौतिक जीवन में भी सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला है. इस दौरान श्रद्धा और नियमपूर्वक मां दुर्गा की उपासना करने से जीवन में बाधाएं दूर होती हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
यह भी पढ़ें - Surya Grahan 2025 Rashifal: 21 सितंबर को आखिरी सूर्य ग्रहण, इस राशि वालों का होगा बड़ा घाटा