Sawan Special: सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के इतने सारे देशों में भी भगवान शिव का भव्य मंदिर, सावन में उमड़ता है भक्तों का सैलाब

Sawan Special: सावन भगवान शिव का प्रिय माह है. सावन आने ही वाला है. दुनिया भर के हिंदू इस महीने में भगवान शिव की पूजा-पाठ करते हैं. पढ़ें पूरी खबर…

Sawan Special: सावन भगवान शिव का प्रिय माह है. सावन आने ही वाला है. दुनिया भर के हिंदू इस महीने में भगवान शिव की पूजा-पाठ करते हैं. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Sawan Special news know World Famous Shiv Temples

Sawan Special

Sawan Special: सावन आने वाला है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. 11 जुलाई से महीना शुरू होगा और नौ अगस्त तक चलेगा. हिंदू धर्म में इसका बहुत मायने है. महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है. लोग इस महीने में रुद्राभिषेक भी करवाते हैं. उन पर धतूरा, बेलपत्र, भांग आदि चढ़ाया जाता है. खास बात है कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी की जाती है. आइये जानते हैं दुनिया के प्रसिद्ध भगवान शिव के मंदिर…

Advertisment

नेपाल में भी भगवान शिव का मंदिर 

भारत के अलावा, भगवान शिव नेपाल में पूजनीय हैं. यहां भगवान शिव का सबसे प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर है. यहां श्रद्धालुओं का तांता साल भर लगा रहता है लेकिन सावन में तो बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है. मान्यता है कि जिसने भी पशुपतिनाथ का एक बार दर्शन कर लिया फिर उसे कभी भी पशु योनि में जन्म नहीं लेना पड़ता है.  

श्रीलंका में भी भगवान शिव का मंदिर 

भारत-नेपाल के अलावा, श्रीलंका में भी भगवान शिव का बहुत पुराना मंदिर मुन्नेश्वरम है. मंदिर को रामायण काल का कहा जाता है. कहते हैं रावण के संहार के बाद भगवान राम ने यहीं भगवान शिव की पूजा की थी. 

मलेशिया में भी भगवान शिव का मंदिर 

भगवान भोलेनाथ का एक मंदिर मलेशिया में भी है, जो बहुत ही प्रसिद्ध है. इसका नाम- अरुल्मिगु श्रीराजा कलिअम्मन है. 1922 में इसका निर्माण हुआ था. खास बात है कि मंदिर पूरा कांच का बना है. मंदिर की दीवारों पर करीब तीन लाख रुद्राक्ष जड़े हुए हैं.

इंडोनेशिया में भी भगवान शिव का मंदिर 

इंडोनेशिया में भगवान शिव का एक मंदिर है, जिसका प्राम्बन्न है. ये जावा में स्थित है. मंदिर 850 ईसा पूर्व पहले बनाया गया था. सावन में यहां की छटा देखते ही बनती है. 

ऑस्ट्रेलिया में भी भगवान शिव का मंदिर 

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में भगवान शिव का मुक्ति गुप्तेश्वर मंदिर है. ये दुनिया भर में प्रसिद्ध है. 

पाकिस्तान में भी भगवान शिव का मंदिर 

भगवान शिव का एक मंदिर पाकिस्तान में भी है. जो बहुत ही प्रसिद्ध है. पाकिस्तान के पंजाब में कटास राज मंदिर स्थित है. ये महादेव को समर्पित है. 

साउथ अफ्रीका में भी भगवान शिव का मंदिर 

साउथ अफ्रीका के जोहांसबर्ग में 2013 में भगवानव शिव की अर्धनारीश्वर की प्रतिमा स्थापित की गई थी. मूर्ति 90 टन स्थित स्टील से बनी है.  

 

Bhagwan Shiv Sawan Special
      
Advertisment