सावन के पहले सोमवार पर बन रहे हैं ये शुभ योग, जानिए जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त

Sawan 2025 : हिंदू धर्म में सावन का महीना काफी महत्वपूर्ण होता है. इस साल सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहे है. सावन में मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार देखने को मिलती है.

Sawan 2025 : हिंदू धर्म में सावन का महीना काफी महत्वपूर्ण होता है. इस साल सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहे है. सावन में मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार देखने को मिलती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Sawan 2025 (3)

Sawan 2025 Photograph: (Freepik)

Sawan 2025 : भगवान शिव का प्रिय महीना सावन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस महीने कुल 4 सोमवार पड़ेंगे. आषाढ़ मास की पू्र्णिमा तिथि समाप्त होने के साथ ही सावन का महीना शुरू हो जाता है. इस साल सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहे है. सावन सोमवार के दिन भक्त भगवान शिव की पूजा-पाठ करते हैं और व्रत रखते है. आइए आपको बताते हैं कि सावन का पहला सोमवार कब है. 

Advertisment

कब है पहला सोमवार

इस बार सावन में चार सोमवार पड़ेंगे. पहला सोमवार 14 जुलाई को है वहीं आखिरी सोमवार 8 अगस्त को पड़ेगा. 9 जुलाई को सावन पूर्णिमा के साथ समापन हो जाएगा.

शुभ योग

वहीं इस बार पहले सोमवार को धनिष्ठा नक्षत्र के साथ आयुष्मान योग, सौभाग्य योग के अलावा गजानन संकष्टी चतुर्थी का व्रत भी है. वहीं इसके साथ ही ग्रहों की स्थिति के हिसाब से इस दिन सावन सोमवार को गुरु आदित्य योग, विपरीत, मालव्य योग बन रहे है. 

जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त 

सावन के पहले सोमवार को सुबह ब्रह्म मुहूर्त के अलावा सूर्योदय से यानी सुबह 5:33 से लेकर दोपहर से पहले जल अर्पित करना शुभ हो सकता है. 

पूजा विधि 

इस दिन शिव भक्त उपवास रखते हैं और शिवलिंग पर गंगाजल, कच्चा दूध, बेलपत्र आदि अर्पित कर जलाभिषेक करते हैं. इसके साथ चंदन, पुष्प और अक्षत चढ़ाएं. भोग लगाएं. पूरी श्रद्धा के साथ आरती करें. यथाशक्ति मंत्र जाप करें. अंत में क्षमा प्रार्थना करें. माना जाता है कि सावन सोमवार का व्रत करने से भगवान शिव जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्त की हर इच्छा पूरा करते है.

सोमवार मंत्र

ऊं नम: शिवाय:

ॐ  शंकराय नमः

ॐ महादेवाय नमः

ॐ महेश्वराय नमः

ॐ श्री रुद्राय नमः

ॐ नील कंठाय नमः

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. 

 

Somvar Puja Vidhi sawan sawan 2025 sawan ka somwar 2025 Sawan Somwar Date 2025
      
Advertisment