सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी हैं कई शिव मंदिर, जहां सुनाई देते हैं भोलेनाथ के जयकारे

Shiv Temple in Pakistan: सावन का पावन महीना शुरु हो चुका है. यह महीना शिवजी को समर्पित होता है. सावन में भक्तों के अंदर शिव भक्ति, श्रद्धा और जोश देखने को मिलता है.

Shiv Temple in Pakistan: सावन का पावन महीना शुरु हो चुका है. यह महीना शिवजी को समर्पित होता है. सावन में भक्तों के अंदर शिव भक्ति, श्रद्धा और जोश देखने को मिलता है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
Sawan 2025

Sawan 2025 Photograph: (social Media)

Shiv Temple in Pakistan:  हिंदू कैलेंडर के अनुसार सावन का महीना पांचवा महीना माना जाता है. इस दौरान भगवान शिव की अराधना की जाती है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. माना जाता है कि भगवान शिव की विशेष कृपा पाने के लिए यह सबसे अच्छा समय होता है. इस महीने में लोग व्रत उपवास करते हैं और भोलेनाथ को मनाने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा इस महीने में कई सारी चीजों का पालन किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस महीने में ना सिर्फ भारत बल्कि पाकिस्तान भी शिवमय हो जाता है. आज हम आपको पाकिस्तान के शिव मंदिर के बारे में बताएंगे. 

Advertisment

कटासराज शिव मंदिर

पाकिस्तान के पंजाब में कटासराज शिव मंदिर है. जो कि हिंदुओं का प्रमुख तीर्थस्थल माना जाता है. मान्यता है कि जब सती ने हवन की अग्निकुंड में आत्मदाह किया था तब शिव की आंखों से दो बूंद आंसू यहीं टपके थे. एक बूंद आंसू कटास में सरोवर अमृत कुंड के नाम से प्रसिद्ध हुआ और दूसरा अजमेर में टपका, जहां पुष्कर राज तीर्थ स्थल बना. 

उमरकोट शिव मंदिर

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के उमरकोट में प्राचीन शिव मंदिर है. जो कि गभग एक हजार साल पुराने इस मंदिर को विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर कहा जाता है. इस मंदिर का निर्माण 10वीं सदी में तब हुआ था जब भारत में खजुराहो का प्रसिद्ध मंदिर बना था.

मनसहेरा शिव मंदिर

पाकिस्तान के चित्ती गट्टी इलाके में स्थित शिव मंदिर है, जिसे मनसहेरा शिव मंदिर कहते हैं. कहा जाता है कि यह मंदिर के गर्भगृह में करीब 2000 साल पुराना शिवलिंग स्थित है. 

रत्नेश्वर मंदिर

पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में भी प्राचीन शिव मंदिर है. इसे रत्नेश्वर महादेव कहते हैं. इस मंदिर में भगवान शिव के अलावा अन्य हिंदू  देवी-देवताओं की मूर्ति भी है. 

सियालकोट शिव मंदिर

सियालकोट पाकिस्तान में भगवान शिव का ऐतिहासिक शिव मंदिर है. जो कि भारत-पाक विभाजन  से पहले यह हिंदू समुदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल हुआ करता था. आज भी सावन और महाशिवरात्रि जैसे अवसरों पर यहां बड़ी संख्या में भक्त शिवजी की पूजा-आराधना के लिए पहुंचते हैं.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi pakistan shiva mandir sawan 2025 सावन 2025 Shiv Temple in Pakistan: Pakistan Shiv Mandir
      
Advertisment