Sawan 2025: भगवान शिव का प्रिय महीना सावन 11 जुलाई से हो रहा है. सावन में शिवलिंग की पूजा करने से कई शुभ फल मिलते हैं. सावन में भगवान शिव की पूजा करके मनोकामनाएं पूरी होती है. माना जाता है कि इस महीने में महादेव अपने भक्तों पर खूब कृपा बरसाते हैं. इस महीने में समुद्र मंथन हुआ था और शिव जी ने संसार की रक्षा के लिए विषपान किया था. आइए आपको बताते हैं कि सावन में शिवलिंग पूजा की सामग्री और पूजा के लिए कौन सा शिवलिंग उत्तम होगा.
पूजा सामग्री
1. गाय का दूध
2. गाय का दही
3. गाय का घी
4. शक्कर
5. शहद
6. पंचामृत
7. नए वस्त्र
8. बेलपत्र
9. भांग
10. धतूरा
11. आक के फूल
12. शमी के पत्ते
13. चंदन, रोली
14. धूप
15. दीप
16. मौसमी फल
17. अक्षत्
18. कपूर
19. यज्ञोपवीत
20. पार्थिव शिवलिंग बनाने के लिए मिट्टी
कौन सा शिवलिंग उत्तम
शिव पुराण के अनुसार, कलियुग में पार्थिव शिवलिंग की पूजा करना सबसे ज्यादा उत्तम माना जाता है. मान्यता है कि जिस तरह से सभी नदियों में गंगा सबसे पावन हैं उसी तरह से पार्थिव शिवलिंग सबसे ज्यादा सही है.
हिंदू धर्म के अनुसार सत्ययुग में बने हुए शिवलिंग की पूजा करना उत्तम फलदायी माना जाता था, वहीं त्रेतायुग में सोने से बना शिवलिंग की पूजा श्रेष्ठ थी. वहीं द्वापर युग में पारे से बना शिवलिंग पूजा के लिए अच्छा माना जाता था. आज कलियुग में पार्थिव शिवलिंग पूजा के लिए शुभ फलदायी होता है.
फायदे
शिव पुराण के अनुसार जिस तरह से सभी व्रतों में शिवरात्रि का व्रत उत्तम है, वैसे ही सभी प्रकार की दैवीय शक्तियों में आदिशक्ति देवी सर्वश्रेष्ठ मानी जाती हैं. वैसे ही सभी लिंगों में पार्थिव शिवलिंग अच्छा है.
रोजाना पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करने से जीवन के अंत में शिव जी के लोक में स्थान मिलता है.
वहीं शिवलिंग पूजा करने से धन और वैभव में बढ़ोत्तरी होती है. धन का संकट दूर होता है और माता लक्ष्मी सदैव प्रसन्न रहती हैं.
शिवलिंग की पूजा करने से अल्पायु दोष मिट सकता है. वहीं महाकाल की कृपा से अकाल मृत्यु भी टल सकती हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)