Sawan 2025: सावन में नॉनवेज क्यों नहीं खाना चाहिए? जानिए इसके पीछे का धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

Sawan 2025: सावन का महीना शुरू हो चुका है. इस साल 29 दिन का सावन होगा. सावन का महीना उतना ही पवित्र माना जाता है जितना की नवरात्रि के नौ दिन. वहीं सावन के महीने में नॉनवेज खाना मना होता है.

Sawan 2025: सावन का महीना शुरू हो चुका है. इस साल 29 दिन का सावन होगा. सावन का महीना उतना ही पवित्र माना जाता है जितना की नवरात्रि के नौ दिन. वहीं सावन के महीने में नॉनवेज खाना मना होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Sawan 2025 (6)

Sawan 2025 Photograph: (Freepik)

Sawan 2025: सावन का महीना शिव का महीना होता है वहीं इस महीने में पवित्रता का खास ख्याल रखा जाता है, कहते हैं यह महीना तभी पूजन फलित होते हैं. सावन के महीने में नॉनवेज नहीं खाने के पीछे शास्त्रीय के साथ वैज्ञानिक कारण भी है. सावन के महीने में पूजा-पाठ करने की सलाह दी जाती है. इससे ना  सिर्फ आर्थिक बल्कि मानसिक रूप से भी इंसान को फल मिलता है. आइए आपको बताते हैं कि इस  महीने में नॉनवेज ना खाने का क्या कारण है. 

Advertisment

धार्मिक कारण 

सावन में शुद्धता और पवित्रता का खास ख्याल रखा जाता है, क्योंकि ये महीना भोलेनाथ को समर्पित है. ज्योतिष की दृष्टि से देखें तो जब व्यक्ति की इंद्रियां काबू में होती हैं तब वह ईश्वर से संपर्क साधने में कामयाब होता है, पूजा-पाठ से उसका मन नहीं भटकता है. नॉनवेज तामसिक भोजन है, जो सुस्ती, आलस्य, अहंकार, क्रोध और अज्ञानता को बढ़ावा देता है.

ऐसे में सावन के दौरान संतुलित भोजन न किया जाए तो व्यक्ति अपनी इंद्रियों पर काबू नहीं रख पाता और पूजन में अवरोध पैदा होने लगते हैं.  व्यक्ति आध्यात्म से भटक जाता है. यही वजह है कि सावन में नॉनवेज नहीं खाते हैं. कुछ मान्यताओं के अनुसार बारिश के कारण सावन महीने में खाने की अधिकतर चीजें में जीव आ जाते हैं और धार्मिक नजरिए से जीव की हत्या कर उसे खाना पाप की श्रेणी में आता है.

 वैज्ञानिक कारण

सावन में नॉनवेज नहीं खाने के पीछे वैज्ञानिक तर्क भी है. सावन जुलाई या अगस्त में आता है. इस दौरान बारिश अधिक रहती है जिसके कारण खाने की चीजों में फंगस का खतरा बढ़ने लगता है. इसके सेवन से व्यक्ति की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक सावन में सामान्य दिनों के मुकाबले नॉनवेज सड़ने की प्रक्रिया तेज हो जाती है.

जैसे जो चीज 6 घंटे सही रहती है वो 4 घंटे में ही खराब हो जाती है. इसके अलावा बारिश में पाचन शक्ति कमजोर होती है और नॉनवेज काफी भारी (गरिष्ठ) होता है जो पचाने में मुश्किल होता है. यही वजह है कि सावन में नॉनवेज का त्याग करने की सलाह दी जाती है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Sawan Me Nonveg Kha Sakte Hai Side Effects Of Nonveg sawan 2025 सावन 2025
      
Advertisment