New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/02/raksha-bandhan-2025-07-02-14-08-42.jpg)
Raksha Bandhan 2025 (Freepik)
Raksha Bandhan 2025: रक्षा बंधन का त्यौहार भाई-बहन के बीच के खूबसूरत रिश्ते और अटूट प्रेम का प्रतीक है. इस त्यौहार में बहन अपने भाई की दाहिनी कलाई पर रक्षा सूत्र या राखी बांधती है और उसके स्वस्थ और सफल जीवन की कामना करती है और भाई अपनी बहन की जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है.
पंचांग के अनुसार
Advertisment
पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन पूर्णिमा को मनाया जाता है. हालांकि, ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह तिथि हर साल बदलती रहती है. साथ ही रक्षाबंधन पर राखी बांधते समय भद्रा का भी ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि भद्राकाल में राखी बांधने से अनिष्ट होने का डर रहता है. इसलिए जानते हैं कि पंचांग के अनुसार इस साल रक्षा बंधन की सही तिथि क्या होगी, भद्रा का साया कब तक रहेगा और भाई की कलाई पर राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त क्या होगा...
कब है रक्षाबंधन 8 या 9 अगस्त?
हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षा बंधन का त्योहार हर साल श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है. हालांकि, रक्षा बंधन 8 अगस्त को होगा या 9 अगस्त को, इसको लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि पूर्णिमा तिथि दोनों ही दिन रहेगी. इस साल पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 02:14 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त को दोपहर 01:34 बजे तक रहेगी. इसी उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार 9 अगस्त 2025 दिन शनिवार को मनाया जाएगा.
ये हैं राखी बांधने के शुभ मुहूर्त
शनिवार को राखी बांधने का सबसे शुभ समय 9 अगस्त को सुबह 5:35 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा. वहीं, अभिजीत मुहूर्त के दौरान भी राखी बांधने के लिए 9 अगस्त को दोपहर 12 बजे से दोपहर 12:53 बजे तक का समय बहुत शुभ है. इसके अलावा शाम 07:19 बजे से रात 09:24 बजे तक प्रदोष काल में भी राखी बांधी जा सकती है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
raksha bandhan
Mythology Story of Raksha Bandhan
Raksha Bandhan 2025
Raksha Bandhan 2025 time and date