त्योहारों और व्रत के लिए खास है नवंबर महीना, जानिए कौन-कौन दिन है विशेष

नवंबर महीने त्योहारों और व्रत के लिए बहुत ही खास है. धनतेरस से लेकर दिवाली जैसे खास त्योहार भी इस महीने में आते हैं. एक नवंबर से 30 नवंबर तक लगभग प्रत्येक दिन का एक विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस महीने को कार्तिक का महीना भी कहा जाता है.

author-image
Vijay Shankar
New Update
November month festival

November month festival ( Photo Credit : File Photo)

नवंबर महीने त्योहारों और व्रत के लिए बहुत ही खास है. धनतेरस से लेकर दिवाली जैसे खास त्योहार भी इस महीने में आते हैं. एक नवंबर से 30 नवंबर तक लगभग प्रत्येक दिन का एक विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस महीने को कार्तिक का महीना भी कहा जाता है. महीने का पहला दिन सोमवार है और इस दिन भगवान विष्णु की प्रिय रमा एकादशी है. जबकि अगले दिन से दिवाली के त्योहार शुरू हो जाएंगे जिसमें धनतेरस, नरक चतुर्दशी और दिवाली पूजन होंगे. इसके बाद गोवर्धन पूजा और भाई दूज आएंगे. उसके बाद छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी. इसके अलावा हर किसी दिन एक खास होता है. इसी महीने में भौम प्रदोष, नरक चतुर्दशी, मासिक शिवरात्रि भी आएंगे. आइए जानते हैं नवंबर में कौन-कौन से व्रत एवं त्योहार आने वाले हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : कार्तिक मास में मां लक्ष्मी की कृपा पाने को लेकर करें ये उपाय, धन की चिंता होगी दूर

नवंबर में आने वा ले व्रत एवं त्योहारों की सूची : 
1 नवंबर 2021 – रंभा या रमा एकादशी, गो वत्स द्वादशी (सोमवार)
2 नवंबर 2021 – प्रदोष व्रत, धनतेरस (मंगलवार)
3 नवंबर 2021 – नरक चतुर्दशी , दक्षिणी दीपावली, छोटी दीपावली (बुधवार)
4 नवंबर 2021 – दीपावली, स्नान दान श्राद्ध अमावस्या, केदार गौरी व्रत (गुरुवार)
5 नवंबर 2021 – अन्नकूट, गोवर्धनर्ध पूजा (शुक्रवार)
6 नवंबर 2021 – चंद्र दर्शन, चित्रगुप्त पूजा , यमद्वितीया , भाईदूज (शनिवार)
8 नवंबर 2021 – विनायकी चतुर्थी , व्रत सूर्यषष्ठी व्रतारंभ (सोमवा र)
9 नवंबर 2021 – पांडव पंचमी (मंगलवार)
10 नवंबर 2021 – छठ पूजा, सूर्यषष्ठी व्रत (बुधवार)
11 नवंबर 2021 – गोपाष्टमी (शुक्रवार)
12 नवंबर 2021 – आंवला नवमी (शनिवार)
15 नवंबर 2021 – देवउठनी एकादशी , तुलसी विवाह (सोमवार)
16 नवंबर 2021 – प्रदोष व्रत, चातुर्मास समाप्त (मंगलवार)
17 नवंबर 2021 – बैकुंठ चतुर्दशी , त्रिपुरारी पूर्णिमा (गुरुवार)
19 नवंबर 2021 – स्नान दान कार्तिक पूर्णिमा (शुक्रवार)
20 नवंबर – गुरू तेग बहादुर बलिदान दिवस
23 नवंबर – संकष्टी चतुर्थी
30 नवंबर – उत्पन्ना एकादशी 

Source : News Nation Bureau

दिवाली Govardhan महीना diwali fasting special त्योहार स्पेशल व्रत गोवर्धन month of November Festival नवंबर
      
Advertisment