Advertisment

Shiv Ji Ke Upay: धन सुख चाहिए या संतान सुख, बीमारी हो या मन की शांति, शिव के ये उपाय आज ही करें

Shiv Ji Ke Upay: जीवन में हर तरह की समस्या का समाधान शिव के नाम में है. अगर आप भगवान शिव के उपाय करते हैं तो शादी से लेकर संतान सुख हो या धनलाभ आपको सभी ओर से आराम मिलता है.

author-image
Inna Khosla
New Update
Shiv Ji Ke Upay

Shiv Ji Ke Upay( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Shiv Ji Ke Upay: कालों के काल महाकाल का नाम लेते ही कहते हैं आधी से ज्यादा समस्या दूर हो जाती है. ऐसे में  अगर आप शिव जी के उपाय भी करते हैं तो इससे आपकी समस्या का निवारण होने में समय नहीं लगता. आप संतान सुख के लिए परेशान हैं या फिर धन का सुख ही नहीं मिल पा रहा, घर में कोई बीमारी है या फिर मन की शांति नहीं मिल रही तो आप आज ही भगवान शिव के ये ज्योतिषीय उपाय करें. श्रद्धा का बेड़ा पार है, विश्वास के साथ अगर कुछ किया जाए तो उसका परिणाम भी मिलता है. 

गर्भ गौरी रुद्राक्ष का उपाय 

सोमवार में किसी भी दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद भगवान शिव का पूजन करें. इसके बाद आटे से 11 शिवलिंग बनाएं. अब हर शिवलिंग का शिव महिम्न स्त्रोत से जलाभिषेक करें. इस प्रकार 11 बार जलाभिषेक करें. यह प्रयोग लगातार 21 दिन तक करें. गर्भ की रक्षा के लिए और संतान सुख के लिए गर्भ गौरी रुद्राक्ष भी धारण करें. इसे किसी शुभ दिन शुभ मुहूर्त देखकर धारण करें. लेकिन डॉक्टर को जरुर दिखाते रहें. 

क्या पैसे की तंगी आपको लगातार परेशान करती रहती है और आप इसे दूर करना चाहते हैं तो सोमवार में किसी भी दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें और उसका विधि से पूजन करें. इसके बाद इस मंत्र का 108 बार जप करें- 

ऐं ह्रीं श्रीं ऊं नम: शिवाय: श्रीं ह्रीं ऐं 

हर मंत्र के साथ बिल्वपत्र पारद शिवलिंग पर चढ़ाएं. बिल्वपत्र के तीनों दलों पर लाल चंदन से ऐं, ह्री, श्रीं लिखें. अंतिम 108 वां बिल्वपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद निकाल लें तथा उसे अपने पूजन स्थान पर रखकर प्रतिदिन उसकी पूजा करें. माना जाता है ऐसा करने से व्यक्ति की आमदानी में इजाफा होता है.

क्या आपको मन की शांति नहीं मिल रही ?

बहुत परेशान हैं मन शांत करना चाहते हैं लेकिन कोई ना कोई बाद आपको लगातार परेशान कर रही है तो आप हर सोमवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद पास के शिव मंदिर में जाएं और भगवान
शिव का जल से अभिषेक करें और उन्हें काले तिल अर्पण करें. इसके बाद मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन में ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. इससे मन को शांति मिलेगी.

क्या धन सुख चाहते हैं ?

क्या आपको धन का सुख नहीं मिल रहा, बहुत कोशिश करने के बाद भी जेब खाली है. सोमवार में किसी नदी या तालाब जाकर आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं. जब तक यह काम करें मन ही मन में भगवान शिव का ध्यान करते रहें. यह धन प्राप्ति का बहुत ही सरल उपाय है.

क्या बीमारी से छुटकारा चाहते हैं ?

सोमवार को पानी में दूध व काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें। अभिषेक के लिए तांबे के बर्तन को छोड़कर किसी दूसरे मेटल का बर्तन उपयोग करें। अभिषेक करते समय ऊं जूं स: मंत्र का जाप करते रहें। इसके बाद भगवान शिव से बीमारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना कीजिए...हर सोमवार को रात में सवा नौ बजे के बाद गाय के सवा पाव कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने का संकल्प लें। इस उपाय से बीमारी ठीक होने में लाभ मिलता है। लेकिन डॉक्टर का इलाज कराते रहें. वो सबसे ज्यादा जरुरी होता है. दवा के साथ दुआ भी मिल जाए तो बिमारी दूर होने में समय नहीं लगता. 

Source : News Nation Bureau

monday upay upay Religion Shiv ji Ke Upay Religion News in Hindi Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment