ईद उल अज़हा के चांद के दीदार नहीं हुए, एक अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत देश में कहीं पर भी मंगलवार को ईद उल अज़हा का चांद नज़र नहीं आया. लिहाज़ा बकरीद का त्यौहार अब एक अगस्त को मनाया जाएगा.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत देश में कहीं पर भी मंगलवार को ईद उल अज़हा का चांद नज़र नहीं आया. लिहाज़ा बकरीद का त्यौहार अब एक अगस्त को मनाया जाएगा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Mufti Mukkaram

मौलाना मुफ्ती मोहम्मद मुकर्रम.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत देश में कहीं पर भी मंगलवार को ईद उल अज़हा का चांद नज़र नहीं आया. लिहाज़ा बकरीद का त्यौहार अब एक अगस्त को मनाया जाएगा. दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम ने कहा, 'दिल्ली समेत भारत में कहीं भी चांद नजर नहीं आया है. बकरीद एक अगस्त, ब-रोज़ शनिवार को मनाई जाएगी.' उन्होंने कहा, 'दिल्ली में आसमान साफ नहीं था, लेकिन तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में जहां आसमान साफ था, वहां से भी चांद नहीं दिखा है.'

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कोरोना के बहाने भारत की जमीन हथियाने की फिराक में चीन, अमेरिकी संसद में प्रस्ताव पारित

1 अगस्त को बकरीद
वहीं इमारत ए शरिया हिंद ने भी ऐलान किया कि ईद उल अज़हा या ज़ुहा का त्यौहार एक अगस्त को मनाया जाएगा. इमारत ए शरिया हिंद की रूयत ए हिलाल समिति के सचिव मुईजुद्दीन अहमद ने एक बयान में कहा, 'दिल्ली में चांद नहीं दिखा है न ही देश के किसी हिस्से से चांद नजर आने की कोई खबर है.' अहमद ने कहा, 'इस्लामी कलैंडर के 12वें महीने ज़िल हिज्जा की पहली तारीख 23 जुलाई को होगी और ईद उल अज़हा एक अगस्त को मनाई जाएगी.'

यह भी पढ़ेंः  कानपुर एनकाउंटर: विकास दुबे के कैशियर जय बाजपेयी ने पुलिस पूछताछ में किया यह नया खुलासा

चांद के दीदार के 10वें दिन मनती है बकरीद
बकरीद का त्यौहार चांद दिखने के 10वें दिन मनाया जाता है. इस बीच मुफ्ती मुकर्रम ने कहा, 'मुस्लिम समुदाय के जिन लोगों के पास करीब 612 ग्राम चांदी है या इसके बराबर के पैसे हैं, उन पर कुर्बानी वाजिब है.' मौलाना मुकर्रम ने कहा, 'यह जरूरी नहीं है कि कुर्बानी अपने घर या शहर में ही की जाए. जहां लॉकडाउन लगा है, वहां के लोग अन्य स्थानों पर रहने वाले अपने परिचितों या रिश्तेदारों को कुर्बानी करने के लिए पैसे भेज सकते हैं.'

Source : Bhasha/News Nation Bureau

covid-19 corona-virus Muslims Eid al adha Corona Lockdown
      
Advertisment