Dhuni Ke Upay: धूनि के करें ये बेहद चमत्कारी टोटके, शनिदोष से मिलेगी मुक्ति

सनातन धर्म में धूनि देने की परंपरा बहुत ही पुरानी है.

सनातन धर्म में धूनि देने की परंपरा बहुत ही पुरानी है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Dhuni Ke Upay

Dhuni Ke Upay( Photo Credit : social media )

Dhuni Ke Upay :  सनातन धर्म में धूनि देने की परंपरा बहुत ही पुरानी है. धूनि देने से मन को शांति मिलती है और घर में सकारात्मकता का वास होता है और इससे तनाव भी दूर होता है. ऐसी मान्यता है कि इससे घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियों का वास होता है. धूनि में लोग कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. अब इनमें से कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिससे धन आगमन के सभी रास्ते खुल जाते हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में धूनि से संबंधित फायदों के बारे में बताएंगे, जिससे नकारात्मक ऊर्जा, रोग-दोष, गृह कलेश, शनिदोष, वास्तु दोष और तांत्रिक क्रियाओं से छुटकारा मिल जाता है और व्यक्ति को धन लाभ होता है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Dream Astrology 2023 : अगर सपने में दिख जाए रुपए-पैसे, जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

धूनी के ये हैं फायदे

1. नकारात्मक ऊर्जा से मिलेगा छुटकारा 
ज्योतिष शास्त्र में घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए कंडे में पीली सरसों, गुग्गल, लोबान डालें और शाम के समय धूनी दें. ऐसा कहते हैं कि ये उपाय लगातार 21 दिन तक करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लग जाता है और मां लक्ष्मी का भी वास होता है. 

2. सभी रोगों से मिलेगी मुक्ति 
ऐसा कहा जाता है कि मां लक्ष्मी भी वहीं वास करती हैं, जहां सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. अगर आप घर में हर हफ्ते एक बार नीम के पत्ते की धूनि जलाएंगे. तो इससे मौजूद कीटाणु मर जाते हैं और घर में मौजूद लोग स्वस्थ्य रहते हैं. 

3. गृह कलेश से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय 
अगर आप गृह कलेश से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हफ्ते में एक बार किसी भी दिन कंडे जलाएं और गुग्गल की धूनि दें. इससे घर में शांति का वातावरण रहेगा. 

4. शनिदोष से पाना चाहते हैं मुक्ति, तो करें ये उपाय 
अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है, तो हर शनिवार को पीपल की पूजा करें और धूप जलाएं, इससे आपको शनिदोष से मुक्ति मिल जाएगी. 

5. अगर आपके ऊपर किसी ने जादू-टोना किया है तो करें ये उपाय 
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके ऊपर किसी ने जादू-टोना किया है, तो जावित्री, गायत्री, केसर, गुग्गल को मिलाएं और उसकी धूनि दें. ऐसा रोजाना 21 दिन तक करें. आपको जल्द लाभ होगा. 

6. वास्तु दोष से पाना चाहते हैं मुक्ति 
घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए रोज सुबह और शाम कपूर की धूनि देने से घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है. 

7. धन लाभ के लिए करें ये उपाय 
अगर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो रोज सुबह और शाम घर में गुग्गल, कपूर, घी और लोबान की धूनि दें. इससे पैसों से संबंधित सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. 

news nation videos dhoop kaise jalaye dhoop ke totke dhoop ke upay dhuni ke totke dhuni ke upay
Advertisment