Train Cancelled News: इन रूट पर यात्रा करने वाले यात्री हो जाएं सावधान, रेलवे ने जुलाई की इस तारीख तक रद्द की कई ट्रेनें, देखें लिस्ट
त्रिनिदाद एंड टोबैगो: पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू का जल प्रधानमंत्री कमला को किया भेंट
CUET UG 2025 Result Live: आज किसी भी समय घोषित हो सकता है CUET UG का रिजल्ट, छात्र ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
त्रिनिदाद एंड टोबैगो: प्रधानमंत्री कमला ने स्वागत भाषण में पढ़ी पीएम मोदी की कविता
Dpboss Kalyan Satta Matka Result 4 July: ये हुई न बात! इन लोगों पर शुक्रवार को बरसी लक्ष्मी, देख लो विजेताओं की लिस्ट
ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास: टिप्स, ओवरटाइम और सोशल सिक्योरिटी पर नहीं लगेगा टैक्स
कपूर खानदान में जल्द गूंजेगी शहनाई, Arjun Kapoor की बहन अंशुला ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई
Kanwar Yatra: योगी सरकार के समर्थन में उतरे अलीगढ़ के मौलाना, कावंड़ यात्रा के लिए कही ये बात
LA Knight Riders vs MI New York: ट्रेंट बोल्ट ने ढाया कहर, एमआई ने नाईट राइडर्स को 8 विकेटों से धोया

Dhanteras 2021 : अगर आपने नहीं ख़रीदा है यह सामान तो अभी खरीदें!

धनतेरस (Dhanteras 2021) को धनत्रयोदशी या धन्वंतरि त्रयोदशी भी कहते हैं. इस बार कार्तिक कृष्ण पक्ष में धनतेरस की त्रयोदशी तिथि 2 नवंबर 2021( 2 November, 2021) मंगलवार (Tuesday) को पड़ रही है.

धनतेरस (Dhanteras 2021) को धनत्रयोदशी या धन्वंतरि त्रयोदशी भी कहते हैं. इस बार कार्तिक कृष्ण पक्ष में धनतेरस की त्रयोदशी तिथि 2 नवंबर 2021( 2 November, 2021) मंगलवार (Tuesday) को पड़ रही है.

author-image
Radha Agrawal
New Update
Dhanteras 2021

Dhanteras 2021( Photo Credit : News Nation )

धनतेरस (Dhanteras 2021) को धनत्रयोदशी या धन्वंतरि त्रयोदशी भी कहते हैं. इस बार कार्तिक कृष्ण पक्ष में धनतेरस की त्रयोदशी तिथि 2 नवंबर 2021( 2 November, 2021) मंगलवार (Tuesday) को पड़ रही है.  इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. विष्णु (Vishnu) के अवतार धन्वंतरि को आयुर्वेद (ayurved)  का भगवान कहा जाता है. माना जाता है कि उन्होंने मानव जाति को आयुर्वेद का ज्ञान दिया है.. धनतेरस को साल का सबसे शुभ दिन माना जाता है. कई लोग इस दिन आभूषण और घर का सामान खरीदते हैं. तो वही कुछ लोग अपने व्यवसाय से जुड़े जरुरी कार्य करते है साथ ही अपने दुकान में गणेश-लक्ष्मी पूजन (Ganesh - Laxmi Pujan) कराते  हैं. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. अगर आप सोच रहे हैं कि आपको इस दिन क्या खरीदना चाहिए, तो हम ने आपके लिए एक सूचि तैयार की है जिसको पढ़कर आप भी इस धनतेरस ( Dhanteras 2021 ) पर कुछ खास वस्तुएं ख़रीद सकते हैं. 

Advertisment

1. सोना 

इस दिन सोने के आभूषण खरीदने की परंपरा भी शुरू से ही है. सोना लक्ष्मी और बृस्पति का प्रतीक है प्रतिक माना जाता है इसलिए धनतेरस के दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. 

2. नया खाता खोलें 

धनतेरस पर आप नया बैंक अकाउंट खोल सकते हैं. यह कारोबारियों के लिए अहम दिन है. शाम को होने वाली लक्ष्मी पूजा कारोबार के लिए शुभ मानी जाती है. यही कारण हैं कि जो भी लोग कारोबार से जुड़े होते हैं वो लोग धनतेरस के दिन लक्समी पूजन अवस्य करते हैं. 

3. गोमती चक्र 

यह खास तरह का समुद्री घोंघा (स्नेल) होता है. यह मुख्य रूप से गोमती नदी में पाया जाता है. इसे हिंदू धर्म में  बहुत पवित्र और शुभ मानते हैं. माना जाता है कि यह धन-दौलत, सुख, सेहत और सफलता को लाता है. मान्यता है कि गोमती चक्र बच्चों की सुरक्षा भी करता है.

4. बर्तन 

घर के नए बर्तन खरीदने के लिए यह शुभ दिन माना जाता है. यदि आपका बजट आपको सोना खरीदने की अनुमति नहीं  दे रहा है तो आप धनतेरस के दिन तांबे से बने बर्तन खरीद सकते हैं और उन्हें पूर्व की ओर रखकर पूजा कर सकते हैं. 

5 . चांदी 

 इस दिन चांदी खरीदने का भी प्रचलन है. लोग चांदी के सिक्के या चाँदी का कोई भी बहुमूल्य सामान खरीदते हैं. कहते है जिन सिक्कों पर माता लक्ष्मी और कुबरे की आकृति बनी होती है, उनको खरीदना बेहद शुभ होता है. 

Source : News Nation Bureau

news nation hindi nn lifestyle Dhanteras 2021 dhanteras 2021 date and time Dhanteras 2021 shopping
      
Advertisment