Advertisment

कार में इन चीजो को रखने से बढ़ती है सुरक्षा, दूर होती है नकारात्मकता 

कार के अंदर का वास्तु सही करने से उसे चलाने वाला शख्स हमेशा सुरक्षित रहता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हैं. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
ganesha

कार में इन चीजो को रखने से बढ़ती है सुरक्षा( Photo Credit : file photo)

Advertisment

आज के समय में हर कोई अपने पास कार रखता है. अब ये सिर्फ स्टेटस सिंबल ही नहीं, बल्कि जीवन की जरूरत बन चुकी है. कार खरीदते समय लोग कुछ बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं. लोग इसके रंग,नंबर,कंपनी या किसी खास दिन या समय पर खरीदने जैसी बातें करते हैं. मगर वास्तुशास्त्र के अनुसार कार के इं​टररियर को बदलने से खास परिणाम सामने आते हैं. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि क्या हैं वे चीजें. 

भगवान की मूर्तियां- अधिकतर लोग अपनी कार में देवी-देवताओं की छोटी-छोटी मूर्तियां रखते हैं. मगर वास्तुशास्त्र के अनुसार गणपति की छोटी मूर्ति रखना सबसे शुभ माना जाता है. इसके साथ कार में हवा में झूलते भगवान हनुमान की मूर्ति लगाना भी शुभ जाता है. ये बुरे प्रभाव से बचाता है. 

काला कछुआ: अपनी कार में एक काले रंग का छोटा कछुआ जरूर रखे. वास्तुशास्त्र के अनुसार, ये नकारात्मकता को दूर रखते हैं. सकारात्मक ऊर्जा का बढ़ाने में मदद करते हैं. 

चाइनीज सिक्के: कार में सुनहरे रंग के चाइनीज सिक्के लटकाना बहुत शुभ माना जाता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार, ये कार की​ डिजाइन, रंग, इंटीरियर और साइज के बीच एक संतुलन बनाकर रखते हैं. 

एसेंशियल आयल- कार में एसेंशियल आयल की छोटी शीशी रखने से मूड अच्छा बना रहता है. ये एनर्जी का एहसास कराती है. इससे कार की स्मेल अच्छी बनी रहती है. 

सेंधा नमक- कार की सीट के नीचे अखबार बिछाकर उस पर सेंधा नमक और बेकिंग सोडा मिलाकर रखें. अगले दिन अखबार को बदल दें. इससे नकारात्मक ऊर्जा का विनाश होता है. 

नेचुरल स्टोन- कार में नेचुरल स्टोन या क्रिस्टल को रखना काफी शुभ माना जाता है. ये कार को सुरक्षित रखने में मदद करता है.  

तिब्बती झंडे- तिब्बती झंडे समृद्धि का प्रतीक होता है. हवा में उड़ते समय ये सकारात्मक ऊर्जा बनाने का काम करते हैं. ये दिखने में काफी सुंदर होते हैं.    

Source : News Nation Bureau

car security avoid misfortune car interiors
Advertisment
Advertisment
Advertisment