कैंची धाम से इन चीजों को घर लाने से नीम करौली बाबा होंगे प्रसन्न, बदल जाएगी किस्मत

Kainchi Dham Neem Karoli Baba : उत्तराखंड में कई धार्मिक तीर्थस्थल हैं, जिनमें कैंची धाम आश्रम भी शामिल है, जहां हर कोई जाना चाहता है. वहीं अगर आप भी कैंची धाम जाने का प्लान कर रहे हैं, तो अपने साथ इन चीजों को जरूर लेकर आएं. जिससे की बाबा प्रसन्न होंगे. 

Kainchi Dham Neem Karoli Baba : उत्तराखंड में कई धार्मिक तीर्थस्थल हैं, जिनमें कैंची धाम आश्रम भी शामिल है, जहां हर कोई जाना चाहता है. वहीं अगर आप भी कैंची धाम जाने का प्लान कर रहे हैं, तो अपने साथ इन चीजों को जरूर लेकर आएं. जिससे की बाबा प्रसन्न होंगे. 

author-image
Nidhi Sharma
New Update
नीम करौली बाबा- कैंची धाम

नीम करौली बाबा- कैंची धाम Photograph: (Social Media)

Kainchi Dham Neem Karoli Baba : नीम करोली बाबा का आश्रम नैनीताल के कैंची धाम में स्थित है. नीम करोली बाबा को भक्‍त हनुमानजी का अवतार मानते हैं और उनके दर्शन करने रोजाना हजारों की संख्‍या में कैंची धाम जाते हैं. नीम करोली बाबा को कलियुग का हनुमानजी कहा जाता है. वहीं हर कोई बाबा की कृपा पाना चाहता है. हर किसी की इच्छा होती है कि वो बाबा के धाम जाएं और उनके दर्शन करें. अघर आप भी बाबा के धाम जाने का प्लान कर रहे हैं तो अपने साथ आते हुए इन चीजों को जरूर लेकर आएं. जिससे की बाबा की कृपा आप पर बरसेगी और किस्मत पलट जाएगी. माना जाता है कि इन चीजों में बाबा का आशीर्वाद होता है. 

Advertisment

कंबल

यदि आप कैंची धाम जाते हैं तो वहां से बाबा को चढ़ाया गया कंबल घर जरूर लाएं. ऐसा माना जाता है कि अगर आप कैंची धाम से बाबा का कंबल लाते हैं तो यह आपकी सारी परेशानियां हर लेता है. अगर आप इस कंबल को अपने पास रखते हैं  तो बाबा का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ बना रहता है.

बाबा की फोटो

अगर आप नीम करौली जाकर वहां से बाबा की तस्वीर लेकर आते हैं, तो इससे घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. तो ध्यान रखें, नीम करौली जाते समय बाबा की फोटो जरूर लाएं.

प्रसाद

ऐसा माना जाता है कि नीम करौली से लाया गया प्रसाद बहुत ही पवित्र और चमत्कारी होता है. अगर आप वहां से अपने और अपने परिवार के लिए प्रसाद लाते हैं, तो आपकी यात्रा पूर्ण मानी जाती है.

हनुमान जी का तिलक

कैंची धाम हनुमान जी का भी पवित्र स्थान है. वहां से हनुमान जी का तिलक (जैसे सिंदूर या चंदन) साथ लाना और मंदिर में अर्पित करना श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है. यह मन में शक्ति और विश्वास की भावना जाग्रत करता है.

कैंची धाम की पवित्र मिट्टी

अगर आप कैंची धाम जाते हैं तो वहां से बाबा के आश्रम की पवित्र मिट्टी जरूर लेकर आएं. यह मिट्टी बहुत ही चमत्कारी मानी जाती है. लोगों का मानना है कि भगवान हनुमान यहां निवास करते हैं, और इस स्थान की मिट्टी में दिव्य शक्तियां होती हैं.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Neem Karoli Baba Neem karoli baba mantra goodluck things Goodluck Neem Karoli Baba miracles who is Neem karoli baba Neem karoli baba kainchi dham
      
Advertisment