देवभूमि उत्तराखंड जिसके हिस्से चार धाम आते हैं जहां बद्रीनाथ से लेकर केदारनाथ तक सबसे विशाल और पवित्र नदियों के उद्यम स्थल गंगोत्री और यमुनोत्री तक आस्था की सरिता बहती है.
Neeb Karori Dham Rahasya : भारत का एक मठ जिसका नाम कैंची धाम है. ऐसी दिव्य भूमि जिसे ऋषि मुनियों ने अपने तप बल से बसाया जहां की सांस्कृतिक और भौतिक विरासत दो हिस्सों कुमाऊं और गढ़वाल में बटी है उसी कुमाऊं की पहाड़ियों के बीच शिप्रा नदी के तट पर सर्पीले रास्तों के किनारे एकांत में एक आश्रम बसा है जिसे कैंची जैसी सड़कों की वजह से दुनिया कैंची धाम के नाम से जानती है .
बाबा का रहस्य
यहां एक संत को लोग साक्षात भगवान हनुमान का अवतार मानते हैं तो कोई चमत्कारी महात्मा किसी के लिए राह दिखाने वाले संत है तो किसी के लिए सबसे बड़े आध्यात्मिक गुरु जिन्हें दुनिया