Neeb Karori Dham Rahasya : क्या है नीब करौरी धाम का रहस्य और इसकी कहानी

देवभूमि उत्तराखंड जिसके हिस्से चार धाम आते हैं जहां बद्रीनाथ से लेकर केदारनाथ तक सबसे विशाल और पवित्र नदियों के उद्यम स्थल गंगोत्री और यमुनोत्री तक आस्था की सरिता बहती है.

देवभूमि उत्तराखंड जिसके हिस्से चार धाम आते हैं जहां बद्रीनाथ से लेकर केदारनाथ तक सबसे विशाल और पवित्र नदियों के उद्यम स्थल गंगोत्री और यमुनोत्री तक आस्था की सरिता बहती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update

Neeb Karori Dham Rahasya : भारत का एक मठ जिसका नाम कैंची धाम है. ऐसी दिव्य भूमि जिसे ऋषि मुनियों ने अपने तप बल से बसाया जहां की सांस्कृतिक और भौतिक विरासत दो हिस्सों कुमाऊं और गढ़वाल में बटी है उसी कुमाऊं की पहाड़ियों के बीच शिप्रा नदी के तट पर सर्पीले रास्तों के किनारे एकांत में एक आश्रम बसा है जिसे कैंची जैसी सड़कों की वजह से दुनिया कैंची धाम के नाम से जानती है .

Advertisment

बाबा का रहस्य

यहां एक संत को लोग साक्षात भगवान हनुमान का अवतार मानते हैं तो कोई चमत्कारी महात्मा किसी के लिए राह दिखाने वाले संत है तो किसी के लिए सबसे बड़े आध्यात्मिक गुरु जिन्हें दुनिया बाबा के नाम से जानती है. जहां की अनगिनत कहानियां है. ऐसी मान्यता है कि बाबा नीब करौरी के शरीर की बनावट भी उन्हें हनुमान होने का अवतार होने का संकेत देती थी और इसके कुछ साक्ष्य तस्वीरों के रूप में आज भी मौजूद है. बाबा की लेटी हुई फोटो में उनका एक हाथ असामान्य और वानर के रूप जैसा दिख रहा है. जबकि दूसरा हाथ सामान्य है. ऐसा दावा किया जाता है कि कुछ विशेष त्योहारों पर बाबा का स्वरूप हनुमान जी जैसा हो जाता था.

Religion News Religion kainchi dham religion news hindi hanuman bhakt Neem karoli baba kainchi dham kainchi dham uttarakhand Neeb Karori Dham Rahasya
      
Advertisment