Advertisment

Navratri 2024: नवरात्रि में आठवें दिन ऐसे करें मां महागौरी की पूजा...घर में बरसेगा धन!

Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन माता दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी को समर्पित होता है. नवरात्रि में अष्टमी के दिन महागौरी की इन मंत्रों का जाप करने घर में हमेशा सुख शांति बनी रहती है. आइए जानते हैं...

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
s

Navratri 2024 (Social Media)

Advertisment

Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन माता दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी को समर्पित होता है. नवरात्रि में अष्टमी के दिन महागौरी की पूजा करने से दांपत्य सुख, व्यापार, धन और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. ऐसे में नवरात्रि के आठवे दिन मां दुर्गा के आठवें रूप मां महागौरी की पूजा करने के लिए सुबह स्नान कर सफेद रंग के वस्त्र पहने. उसके बाद पूजा स्थल की साफ सफाई कर मां महागौरी की मूर्ति को गंगाजल से साफ कर लें. पूजा में सफेद रंग के पुष्प भी अर्पित करना बहुत शुभ माना गया है. क्योंकि मां महागौरी को सफेद रंग अतिप्रिय है. इसके बाद महागौरी को कुमकुम का तिलक लगाएं, फिर मिठाई, पंच मेवा और फल चढ़ाएं. इसके बाद फिर इन मंत्रों का जाप करें. ऐसा करने घर में हमेशा सुख शांति बनी रहती है.

नवरात्रि में अष्टमी पूजा विधि

नवरात्रि में अष्टमी तिथि के दिन सुबह उठकर स्नान करें और साथ-सुथरे कपड़े धारण कर लें.

नवरात्रि में इस दिन मां को जल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य, चंदन, कुमकुम, रोली आदि अर्पित करें.

अष्टमी तिथि को धूप-दीप जलाकर माता रानी की विधि विधान से पूजा करें.

नवरात्रि में अष्टमी तिथि के दिन माता रानी की आरती, चालीसा, मंत्रों का पाठ करें.

महागौरी का मंत्र

“सर्व मंगल मंग्ल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोस्तुते।।”

महागौरी का ध्यान मंत्र

“वन्दे वांछित कामार्थे चन्द्रार्धकृतशेखराम्। सिंहरूढ़ा चतुर्भुजा महागौरी यशस्विनीम्।”
“पूर्णन्दु निभाम् गौरी सोमचक्रस्थिताम् अष्टमम् महागौरी त्रिनेत्राम्। वराभीतिकरां त्रिशूल डमरूधरां महागौरी भजेम्॥” 
“पटाम्बर परिधानां मृदुहास्या नानालङ्कार भूषिताम्। मञ्जीर, हार, केयूर, किङ्किणि, रत्नकुण्डल मण्डिताम्॥” 
“प्रफुल्ल वन्दना पल्लवाधरां कान्त कपोलाम् त्रैलोक्य मोहनम्। कमनीयां लावण्यां मृणालां चन्दन गन्धलिप्ताम्॥”

Dussehra 2024: दशहरे पर रावण दहन देखने के लिए दिल्ली की इन जगहों पर जरूर जाएं!

महागौरी का कवच मंत्र

“ॐ कारः पातु शीर्षो माँ, ह्रीं बीजम् माँ, हृदयं। क्लीं बीजम् सदापातु नभो गृहो च पादयो॥” 
“ललाटम् कर्णो हुं बीजम् पातु महागौरी मां नेत्रम् घ्राणो। कपोत चिबुको फट् पातु स्वाहा मां सर्ववदनो॥”

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

ये भी पढे़: मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप..

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

happy navratri 2024 wishes pics navratri-2024 happy shardiya navratri 2024 happy navratri 2024 wishes
Advertisment
Advertisment
Advertisment