मुंबई के कलाकारों ने बांधा समा, नवीन गोयल ने कराया परशुराम लीला का मंचन

गुरुग्राम भगवान परशुराममय हो गया. शहर में भगवान परशुराम जी के जयकारे सुनाई दिए. गुडग़ांव विधानसभा से चुनाव में उतरे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक

author-image
Sunder Singh
New Update
bjp

गुरुग्राम भगवान परशुराममय हो गया. शहर में भगवान परशुराम जी के जयकारे सुनाई दिए. गुडग़ांव विधानसभा से चुनाव में उतरे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल की ओर से रविवार को भगवान परशुराम जी की लीला का मंचन करवाया गया. कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले लोग भगवान परशुराम जी के जयकारे लगाते हुए कार्यक्रम में पहुंचे. शंखनाद के साथ लीला की शुरुआत हुई. पुराना दिल्ली रोड स्थित वायु सेवा स्टेशन के सामने विवांता बैंक्वेट में हजारों लोगों की मौजूदगी में लीला का भव्य आयोजन किया गया.

Advertisment

 
कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं की भागीदारी खास रही. नाचते-गाते, भगवान परशुराम जी के जयकारे लगाते हुए लोग पहुंचे. इस अवसर पर नवीन गोयल ने ब्राह्मण समाज के अग्रणी व्यक्तियों समेत समाज के आम लोगों ने इस आयोजन की सराहना की. समारोह में साधू संतों की भी उपस्थिति रही. भगवान परशुराम जी की लीला ने सबको रोमांचित किया. भगवान परशुराम जी का पिता जी के साथ भावुक संवाद, पिता के वचन को निभाना और भी भावुकता भरा रहा. भावुकता के दृश्यों पर लोग खुद भी भावुक हो गए. 

जब बात शौर्य की आई तो तालियों की गडग़ड़ाहट से हॉल गूंज उठा. भगवान परशुराम जी की आरती के साथ लीला मंचन का समापन हुआ. कार्यक्रम में पहुंचे सेंकड़ों पुरोहितों ने मंच से घोषणा की कि मंदिरों में रोज गायत्री का पाठ होता है. अब से रोजाना एक गायत्री मंत्र का पाठ नवीन गोयल की कामयाबी के लिए किया जाएगा. 

11 People of UP in BJP New Team 23 MLA of BJP BJP
      
Advertisment